टीवी की मशहूर एक्ट्रेस ‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका कक्कड़ और उनके परिवार के लिए ये वक्त काफी मुश्किल है। उन्हें लिवर में ट्यूमर है, जो कैंसर बन चुका है। हाल ही में दीपिका और शोएब इब्राहिम ने इस बात की जानकारी फैंस को दी थी और अब उनके इस ट्यूमर की सर्जरी हुई है। शोएब ने फैंस को दीपिका के हेल्थ अपडेट दिए हैं और बताया कि उनकी सर्जरी कैसी रही। शोएब ने बताया कि पिछले तीन दिन कैसे बीते।

शोएब ने यूट्यूब पर व्लॉग शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि दीपिका का ट्यूमर निकाल दिया गया है और उन्हें आईसीयू से रेगुलर रूम में शिफ्ट कर दिया गया है। दीपिका रिकवर कर रही हैं और जल्द ही वो घर जा सकती हैं। शोएब ने बताया कि दीपिका की सर्जरी 14 घंटों तक चली और उस दौरान परिवार काफी परेशान था। शोएब ने बताया कि दीपिका को सुबह 8:30 बजे ऑपरेशन के लिए ले गए थे और रात के 11:30 बजे तक उनकी सर्जरी चली।

इसके बारे में बताते हुए शोएब ने कहा, “8:30 बजे मैं दीपिका को ओटी में छोड़कर आया और 11:30 बजे वो बाहर निकली। मैं उससे मिला, वो भी डायरेक्ट आईसीयू में शिफ्ट किया। 6 या 7 बजे के बाद मैं पैनिक होने लगा और सब घर पर पैनिक करने लगे। अंदर से कोई खबर नहीं आ रही थी और एक घर में होता है ना कि घर में किसी ने कभी ऐसे इतनी लंबी सर्जरी देखी नहीं थी।”

डॉक्टर ने दी सलाह

शोएब ने बताया कि कई घंटों तक जब दीपिका को ओटी से बाहर नहीं लाया गया तो वो और उनका परिवार काफी परेशान हो गया था। मगर डॉक्टर ने उन्हें समझाया कि अगर वो ओटी से जल्दी बाहर नहीं आएं तो ये समझना चाहिए सर्जरी अच्छी जा रही है।

शोएब ने कहा, “अल्हम्दुलिल्लाह, पहले दिन से जो आज देखा जाए तो वो बहुत ज्यादा बेहतर है। उसे आईसीयू से शिफ्ट कर दिया है,  थोड़ा दर्द है टांकों में रहता है वो रहेग, लेकिन सारी चीजें अच्छी हैं। जो ब्लड टेस्ट रोज हो रहे हैं वो ठीक हैं। दीपिका का चलना फिरना शुरू हो गया है, धीरे चल रही है, नॉर्मल डाइट पर आ गई है।”

शोएब ने बताया कि दीपिका के लिवर से ट्यूमर निकाल दिया गया है और बायोप्सी के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट एक या दो हफ्ते में आ जाएगी और उनके गॉल बॉलर को निकाल दिया गया है क्योंकि डॉक्टरों को उसमें एक स्टोन मिला था। साथ ही उनके लिवर का एक छोटा हिस्सा काटा गया है। लेकिन डॉक्टर ने कहा कि ये चिंता की बात नहीं है क्योंकि लिवर एक ऐसा अंग है जो खुद को फिर से बना सकता है। इसके अलावा शोएब ने दीपिका के लिए दुआ करने वाले हर फैंस का आभार व्यक्त किया और उनसे अपनी पत्नी के लिए दुआ करते रहने को कहा।