‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका कक्कड़ ने कैंसर के ट्रीटमेंट के साथ जीने के इमोशनल उतार-चढ़ाव के बारे में खुलकर बात की है। मेडिकल रिपोर्ट सही आने के बावजूद, एक्ट्रेस ने स्वीकार किया कि अब भी उन्हें चिंता सताती रहती है, इसके बारे में सोचकर वो अक्सर बहुत परेशान रहती हैं।

दीपिका कक्कड़, जो अपने चल रहे इलाज के बारे में मुखर रही हैं, अपने पति और अभिनेता शोएब इब्राहिम के साथ अपने नए YouTube व्लॉग में दिखाई दीं। उन्होंने बताया कि हर दिन उनकी लाइफ में इमोशनल और फिजिकल चैलेंज लेकर आता है, उन्होंने कहा, “ऐसा नहीं है कि मैं हर समय बेचैनी महसूस करती हूं। ऐसे दिन भी होते हैं जब मैं वास्तव में खुश और आशावादी महसूस करती हूं। ऐसे दिन भी होते हैं जब मुझे लगता है कि सब कुछ बिल्कुल ठीक है, और इतनी बड़ी समस्या के बावजूद, सब कुछ ठीक है। हर दिन कुछ नया लेकर आता है और आगे बढ़ने का एकमात्र तरीका चलते रहना है।”

दीपिका ने आगे कहा, “और हम ठीक यही करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं इस समय इमोशनली टूट रही हूं। अल्लाह का शुक्र है कि मेरी सभी रिपोर्ट नॉर्मल हैं और चीजें सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं। लेकिन… मेरे दिल में अभी भी एक डर बना हुआ है, तब भी जब सब कुछ ठीक लगता है। मैंने इस बारे में सोमनाथ सर से बात की, और उन्होंने बताया कि चिंता कैसे काम करती है। डॉ. इमरान शेख भी यही कहते हैं।”

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: तान्या मित्तल के भाई ने खोला उनके घर का राज, बताया किचन में लिफ्ट लगी है या नहीं?

उन्होंने आगे कहा, “हर दिन मैं किसी न किसी नई चीज से जूझते हुए उठती हूं। कभी-कभी मेरे थायरॉइड लेवल में उतार-चढ़ाव होता है। हार्मोनल बदलाव शरीर पर अप्रत्याशित तरीके से असर डालते हैं। मेरी त्वचा बेहद रूखी हो गई है। पिछले दो दिनों से हवा इतनी शुष्क हो गई है कि मेरे हाथों की त्वचा फटने लगी है। मेरे कानों और गर्दन में एक अजीब सा दबाव महसूस हो रहा है। मेरी नाक भी असहज रूप से सूखी हुई महसूस हो रही है।”

यह भी पढ़ें: स्मृति मंधाना ने मुन्ना भाई स्टाइल में कन्फर्म की पलाश मुच्छल संग अपनी सगाई, वीडियो हुआ वायरल

दीपिका कक्कड़ ने इस इलाज को थका देने वाला बताते हुए आगे कहा, “आपको खुद को याद दिलाना होगा कि यह कुछ भी नहीं है – आपको उठना होगा और आगे बढ़ते रहना होगा। जैसा कि हम हमेशा कहते हैं, आपके पास केवल दो विकल्प हैं: डर के साथ बैठें और उसे खुद पर हावी होने दें, या उसका सामना करें और आगे बढ़ें। और मेरा मानना ​​है कि इन सब से लड़ने का एकमात्र तरीका है आगे बढ़ते रहना। इसलिए हार मत मानो।”