Dipika Kakar On Shefali Jariwala Death: टीवी एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन की खबर ने हर किसी को शॉक्ड कर दिया है। उनका ऐसे अचानक चले जाना फैंस और इंडस्ट्री के लोगों के लिए किसी सदमे से कम नहीं है। 27 जून की रात एक्ट्रेस का निधन हुआ, 28 जून को उनका अंतिम संस्कार किया गया और 29 जून को शेफाली की अस्थियां समुद्र में विसर्जित की गई। ऐसा बताया जा रहा है कि उन्हें हार्ट अटैक आया था, वहीं कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि एक्ट्रेस का बीपी लो हो गया था। हालांकि, अभी डेथ की असली वजह सामने नहीं आई है। ऐसे में अब सभी को उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

इसी बीच अब टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने शेफाली जरीवाला के निधन पर अपना रिएक्शन दिया है। ‘ससुराल सिमर का’ एक्ट्रेस ‘बिग बॉस 13’ फेम एक्ट्रेस के निधन की खबर सुन शॉक्ड हो गई हैं। दीपिका ने कहा कि अब जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस को भी सलाह दी है कि वह हर पल को एन्जॉय करें और खुश रहें।

‘हर कोई अच्छा दिखना चाहता है’ जब शेफाली जरीवाला ने मानी थी बोटॉक्स और फिलर कराने की बात- मैं प्रो हूं इसमें

शेफाली की खबर सुन शॉक्ड हुईं दीपिका

दीपिका कक्कड़ के पति अभिनेता शोएब इब्राहिम ने अपने यूट्यूब पर एक व्लॉग शेयर किया है। इसमें पहले उनके घर से जुड़ी कुछ चीजें देखने को मिलती हैं, इसके बाद दीपिका एक सोफे पर बैठ कर फोन चला रही होती हैं, तभी शोएब उनसे पूछते हैं कि क्या कर रही हो। इसके बाद दीपिका कहती हैं कि कुछ नहीं देख रही हूं, जो खबर आई है शेफाली की, वो शॉकिंग और दुखी करने वाली है।

इसके आगे एक्ट्रेस ने कहा, “हम उन्हें पर्सनली नहीं जानते थे, कभी मिले नहीं… कभी बातचीत भी नहीं हुई। हालांकि, हमने उनका काम देखा है। लाइफ बहुत-बहुत ज्यादा अनप्रिडिक्टेबल है। कब किसके साथ क्या होने वाला है, किसकी लाइफ कितनी है ये सब ऊपर वाला जानता है, हम लोग नहीं जानते। बस खुश रहो यार, हर दिन खुल के जियो, खुश रहो। पिछले कुछ दिनों से हम लोग यही चीजें बोल रहे हैं और आजकल लाइफ में जो चीजें हो रही है, जो चीजें एकदम से सामने आ जा रही हैं। उसमें बार-बार यही फील हो रहा है कि जो है उसके लिए सिर्फ आभार रखते हैं, लाइफ स्मूदली जीते हैं, मेहनत करते हैं ऑफकोर्स और खुश रहते हैं।”

42 की उम्र में शेफाली का निधन

बता दें कि 27 जून की रात को खबर आई कि शेफाली जरीवाला का निधन हो गया है। सबसे पहले एक्ट्रेस को उनके पति पराग और कुछ अन्य लोग अस्पताल लेकर गए, लेकिन तब तक एक्ट्रेस का निधन हो चुका था और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद एक्ट्रेस शव कूपर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। शेफाली ने 42 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उन्हें ‘कांटा लगा’ सॉन्ग से पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने कई शो किए। साथ ही वह ‘बिग बॉस 13’ में भी नजर आई थीं।

‘अरे शेफाली जरीवाला मर गई’, जब ‘कांटा लगा’ गर्ल को लेकर फैली थी टैटू से कैंसर होने की अफवाह