Dipika Kakar Shoaib Ibrahim: शोएब इब्राहिम ने 20 जून को अपना 38वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। ऐसे में उनकी वाइफ एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर उनके साथ कई अनदेखी तस्वीरें शेयर की और शोएब को बर्थडे विश किया। सिर्फ इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने अपने दिल की बात कही। ‘बिग बॉस 12’ की विनर ने अपने पति को उनके अटूट समर्थन के लिए शुक्रिया भी कहा।

शोएब तुम हो तो मैं हूं: दीपिका

दीपिका ने इंस्टाग्राम पर अस्पताल से लेकर घर में क्लिक की हुईं शोएब के साथ कई तस्वीरें शेयर की। पहली फोटो में दोनों अस्पताल के कॉरिडोर में हाथ पकड़ के घूम रहे हैं। बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस के ट्यूमर की सर्जरी हुई है। इन फोटोज को शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा, “उस आदमी का जश्न मना रही हूं, जो हर दिन अपने प्यार से मेरी जिंदगी को रोशन करता है। शोएब तुम हो तो मैं हूं। तुमसे ही मैं हूं। तुम सबसे अच्छे और सबसे बुरे समय में मेरे साथ रहे हो, मेरा हाथ कसकर पकड़ रखा, तुम्हारी आंखें मुझे बता रही हैं कि मैं यहीं हूं। तुम्हारा स्पर्श मुझे वह सारी ताकत दे रहा है, जिसकी मुझे जरूरत है और तुम्हारी गर्मजोशी मुझे सारा आराम दे रही है।”

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में फिल्म निर्माता महेश जीरावाल की मौत की पुष्टि, परिवार से मैच हुआ घटनास्थल पर मिले शव का DNA

हॉस्पिटल के कॉरिडोर में रोए शोएब

इसके आगे एक्ट्रेस ने लिखा, “जितना भी मुश्किल समय हो, तुम्हारा साथ उसका एहसास नहीं होने देता। पिछले कुछ दिनों से हम दोनो ने बहुत कुछ फेस किया। हॉस्पिटल के कॉरिडोर में रोना, मेरा स्कैन के लिए बहुत डरना, सर्जरी का दिन, आईसीयू के दिन, तुम रातों को सोई नहीं हो, यहां तक कि जब मैं घर वापस आ गई हूं, मैं करवट भी बदलूं तो तुम उठ जाते हो।”

दीपिका ने लिखा, “यह सुनिश्चित करने के लिए कि मैं ठीक हूं। तुमने वास्तव में मेरे एक छोटे बच्चे की तरह देखभाल की है और तुम ऐसा करना जारी रखते हो, तो यहां उस आदमी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं जो न सिर्फ मुझे प्यार करता है, बल्कि मुझे अपनी गर्मजोशी में लपेटता है और सुनिश्चित करता है कि मैं खुश रहूं हमेशा सुरक्षित और मुस्कुराती रहूं। अल्लाह हर खुशी से नवाजे आपको… हर दुआ में आपका नाम।” दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की लव स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें