टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर’ फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) इन दिनों स्टेज 2 लिवर कैंसर से जूझ रही हैं। कैंसर की जानकारी मिलने के बाद फौरन ही डॉक्टर्स ने उनकी सर्जरी की। वह 11 दिनों से अस्पताल में थीं। ऐसे में सर्जरी के बाद बाद अब वह पहले से ठीक हैं और 12 जून को अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया। उनके पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने पत्नी की हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है। उन्होंने अपने लेटेस्ट व्लॉग के जरिए दीपिका की तबीय का हेल्थ अपडेट शेयर किया है। उन्होंने पत्नी के घर आने पर फैंस का भी शुक्रिया अदा किया है।
शोएब इब्राहिम ने अपने व्लॉग के जरिए बताया कि दीपिका को स्टेज 2 का कैंसर है और उनकी 14 घंटे तक सर्जरी चली। उनकी हालत को लेकर कहा कि वह फिलहाल स्थिर हैं और रिकवरी कर रही हैं। शोएब इस दौरान इमोशनल दिखे और कहा कि उनके लिए 11 दिन बहुत मुश्किल भरे रहे। वह अस्पताल के सोफे पर सोते थे। उन्हें परिवार और फैंस की दुआओं से हिम्मत मिलती रही। उन्होंने बताया की दीपिका की वापसी के बाद उनके बेटे रूहान और पूरे परिवार के लिए ये बेहद ही भावुक पल था।
शोएब इब्राहिम बोले- अभी लड़ाई बाकी है
हालांकि, शोएब इब्राहिम ने अपने व्लॉग में ये भी बताया कि अभी लड़ाई खत्म नहीं हुई है। उन्होंने दीपिका को लेकर कहा कि एक हफ्ते बाद उन्हें फॉलो-अप चेकअप के लिए वापस अस्पताल जाना होगा। एक्टर ने कहा कि ये तो एक पड़ाव था, अभी बहुत कुछ बाकी है। शोएब ने अपने व्लॉग को देर से अपलोड किया। इसकी वजह उन्होंने अहमदाबाद प्लेन क्रैश को बताया और कहा कि वह इस घटना में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करना चाहते थे।
बहरहाल, अब दीपिका अपने में घर में परिवार और बच्चे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। फैंस उनके जल्दी से ठीक होने की कामना कर रहे हैं।