टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की तबीयत बिगड़ गई है। हाल ही में उनके पति और अभिनेता शोएब इब्राहिम ने अपने यूट्यूब व्लॉग में खुलासा किया कि दीपिका के लिवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर पाया गया है। ये खबर सुनते ही फैंस बेहद दुखी हो गए।

‘सेलेब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया’ के पहले सीज़न से छोटे पर्दे पर वापसी करने वाली दीपिका कक्कड़ ने स्वास्थ्य कारणों की वजह से शो छोड़ दिया था और अब शोएब ने खुलासा किया है कि दीपिका की तबीयत गंभीर है।

शोएब अपने व्लॉग में बेहद इमोशनल नजर आए, उनकी आंखों में आंसू थे। उन्होंने बताया,

“दीपिका ठीक नहीं है। उसके पेट में दिक्कत है, सीरियस इशू है। जब मैं चंडीगढ़ में था, तब दीपिका के पेट में दर्द शुरू हुआ। हमें लगा ये तो होता है कई बार एसिडिटी की वजह से…”

‘बेजुबानों को तो बख्श दो’, कुत्ता काटने वाली खबर पर भड़कीं ‘अनुपमा’ फेम रूपाली गांगुली, बताया ‘गैर-जिम्मेदाराना’ | TV Adda

शोएब ने कहा कि हमने एक-दो दिन इंतजार किया, फिर डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टर ने दीपिका को एंटीबायोटिक्स दीं और कुछ टेस्ट करवाने को कहा। 5 तारीख तक वह दवाइयों पर थीं और तब तक ठीक भी लग रही थीं। लेकिन पापा के बर्थडे के कुछ दिन बाद फिर से दर्द शुरू हो गया।

उन्होंने आगे कहा कि जब टेस्ट रिपोर्ट आई तो उसमें शरीर में इन्फेक्शन दिखा। इसके बाद जब दर्द दोबारा शुरू हुआ, तो डॉक्टर ने सीटी स्कैन की सलाह दी।

शोएब ने बताया,

“हमारे डॉक्टर ने हमें दोबारा बुलाया और जब हम उनसे मिले, तो उन्होंने सीटी स्कैन कराने को कहा। इसमें पता चला कि दीपिका के लिवर के बाएं हिस्से में ट्यूमर है, जो आकार में टेनिस बॉल जितना बड़ा है। यह हमारे लिए बहुत शॉकिंग था।”

शोएब ने कहा कि डॉक्टरों ने तुरंत अस्पताल में भर्ती होने को कहा। उन्होंने यह भी बताया कि शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार यह ट्यूमर कैंसरयुक्त नहीं है, लेकिन ट्यूमर का सटीक नेचर जानने के लिए एक जरूरी रिपोर्ट शुक्रवार को आएगी।

‘लोग बोलेंगे कितना बुरा किसर है’, जब सरगुन मेहता ने खुद दी पति को निया शर्मा संग किसिंग सीन की इजाज़त, कहा- अच्छे से करना

उन्होंने कहा कि दीपिका को सर्जरी करानी पड़ेगी। लेकिन आगे की मेडिकल प्रक्रिया लिवर स्पेशलिस्ट से सलाह के बाद ही तय की जाएगी। जब यह स्पष्ट हो जाएगा कि ट्यूमर किस तरह का है, तभी ऑपरेशन किया जाएगा।

शोएब ने यह भी बताया कि उनका बेटा रुहान मां से दूर रहकर बहुत बेचैन हो जाता है, जिससे परिवार की चिंता और बढ़ गई है। शोएब ने बताया कि वो अभी भी मां का दूध पीता है और नींद में उठकर फीड मांगता है। शोएब ने कहा कि दीपिका को भी इसी बात का स्ट्रेस है। अंत में शोएब ने फैंस से दीपिका की सेहत के लिए दुआ करने की अपील की।

हाल ही में शोएब और दीपिका अपने परिवार के साथ कश्मीर घूमने गए थे। इसी दौरान पहलगाम में आतंकी हमला हुआ। इसके बाद शोएब को एक इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर ट्रोल किया गया, जिसमें उन्होंने व्लॉग अपलोड करने की बात कही थी। कई लोगों ने इसे उस दुखद घटना के संदर्भ में असंवेदनशील बताया। बाद में शोएब ने एक अन्य पोस्ट में सफाई दी और हमले की निंदा की। यहां क्लिक करके आप पूरी खबर पढ़ सकते हैं।