dipika kakar Bigg Boss 12 Winner: फेमस टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस विनर दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपने नए शो ‘पानी पूरी’ की शूटिंग कर रही हैं। लेकिन शनिवार को दीपिका शूटिंग के दौरान बेहोश हो गईं। दीपिका को तुरंत एक सोफे पर लिटाया गया। शो के निर्माता संदीप सकिंद ने एक तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।

निर्माता संदीप सकिंद ने शूटिंग सेट पर बेहोश दीपिका की एक तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- हिरोइन तो बेहोश हो गई। इस तस्वीर में दीपिका ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं। फैन्स ऐसे कयास लगा रहे हैं कि दीपिका किसी सीन की शूटिंग के दौरान बेहोश हो गई हैं। टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस होने के कारण दीपिका की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर को देखकर उनके फैन्स जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं।

फिलहाल दीपिका कक्कड़ बिल्कुल ठीक हैं। इस बात की जानकारी खुद उनके पति शोएब इब्राहिम ने दीपिका की एक तस्वीर शेयर कर दी है। शोएब ने लिखा- मेरा बीमार बच्चा ठीक हो गया। दुआओं के लिए आप सभी का शुक्रिया। बता दें कि दीपिका कक्कड़ के साथ इस शो में करण ग्रोवर नजर आने वाले हैं। ऐसी खबरें हैं कि इस शो में बिग बॉस कंटेस्टेंट रोमिल चौधरी भी नजर आ सकते हैं। बिग बॉस शो जीतने के बाद दीपिका पहली बार किसी टीवी शो में नजर आएंगी।

बता दें कि बिग बॉस में रोमिल चौधरी और दीपिका कक्कड़ की एक-दूसरे से बिल्कुल भी नहीं बनती थी। शो के बाद भी दीपिका और रोमिल के बीच की नाराजगी कम नहीं हुई है। ऐसे में दोनों का एक साथ स्क्रीन पर दिखना फैन्स के लिए बड़ा सरप्राइज होगा।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)