‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका कक्कड़ इब्राहिम के घर जून में किलकारी गूंजी थी। दीपिका ने बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम कपल ने रूहान रखा था। हालांकि कुछ महीने बीत जाने के बाद भी उन्होंने अपने बच्चे का चेहरा रिवील नहीं किया है। लेकिन इब्राहिम और दीपिका ने 21 सितंबर को सोशल मीडिया पर बेटे का चेहरा रिवील कर दिया है।

इब्राहिम और दीपिका ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर बेटे के रूहान की तस्वीर शेयर किया है। तस्वीर में दोनों बेटे के माथे को चूमते दिख रहे हैं। पूरी फैमिली ने ब्लैक कलर के कपड़े पहने हैं, तीनों साथ में बहुत क्यूट लग रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए कपल ने लिखा,”अपने रूहान का परिचय करा रहे हैं। दुआओं में शामिल रखिएगा। व्लॉग हमारे यूट्यूब चैनल पर लाइव है।”

आपको बता दें कि दीपिका कक्कड़ का बेटा प्रीमैच्योर डिलीवरी से हुआ था। उनके पति शोएब इब्राहिम ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की थी। उन्होंने लिखा था,”अल्हम्दुलिल्लाह आज 21 जून 2023 की सुबह हमें एक बच्चे का जन्म हुआ है। यह प्रीमैच्योर डिलीवरी है, चिंता की कोई बात नहीं है। हमें अपनी प्रार्थनाओं में रखें।”

इसके बाद यूट्यूब व्लॉग में कपल ने खुलासा किया था कि रूहान अपने जन्म के बाद कई दिनों तक एनआईसीयू में था। इब्राहिम ने अस्पताल से कक्कड़ के साथ एक तस्वीर भी साझा की थी। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,”21-06-2023 और पितृत्व यात्रा शुरू होती है।”

शोएब इब्राहिम इन दिनों टीवी शो ‘अजूनी’ में नजर आ रहे हैं। वहीं दीपिका अपने परिवार को संभाल रही हैं। दीपिका अपनी प्रेग्नेंसी एन्जॉय कर रही थीं, उसी बीच उन्हें अचानक दर्द उठा और उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्होंने बेटे को जन्म दिया। इसके बाद भी दोनों अपनी रोजाना जीवन के बारे में बताया करते हैं। डिलीवरी के बाद उनके बेटे की तबीयत ठीक नहीं थी, जिसके कारण वह कई दिनों तक अस्पताल में रहे थे।