प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) रिलीज होने का तैयार है। बीते दिनों ही फिल्म का फाइनल ट्रेलर तिरुपति मंदिर में लॉन्च किया गया। इस दौरान स्टारकास्ट समेत डायरेक्टर ओम राउत भी मौजूद थे। सभी ने भगवान वैंकटेश्वर का आशीर्वाद लिया और फिल्म की सफलता की कामना की। लेकिन इसी बीच ओम राउत (Om Raut) एक्ट्रेस कृति सेनन को ‘गुडबाय किस’ करके विवादों में घिर गए। ये विवाद मंदिर परिसर में किस करने की वजह से हो रहा है। इस पर हर कोई आपत्ति जता रहा है। ऐसे में अब टीवी सीरियल ‘रामायण’ में सीता का रोल प्ले करके घर-घर में फेमस हुईं एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) ने भी रिएक्शन दिया है। उन्होंने एक्ट्रेस पर गुस्सा निकाला है।
क्या बोलीं दीपिका चिखलिया?
रामायण की सीता यानी की दीपिका चिखलिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो खुद से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। साथ ही एक्ट्रेस समाजिक मुद्दों पर भी अपनी राय रखती हैं। ऐसे में अब उन्होंने कृति सेनन और ओम राउत के किसिंग विवाद पर आजतक को रिएक्शन देते हुए कहा कि ‘उनका मानना है कि इस पीढ़ी के कलाकारों के साथ एक बड़ी समस्या है। इसकी वजह है कि वो ना तो किरदार में ठीक से घुसते हैं और ना ही भावनाओं को समझते हैं। उनके लिए रामायण सिर्फ एक फिल्म रही होगी। शायद वो इससे अध्यात्मिक रूप से नहीं जुड़े हैं।’
कृति सेनन पर साधा निशाना
इसके साथ ही एक्ट्रेस कृति को लेकर कहती हैं कि ‘वो आज के जनरेशन की एक्ट्रेस हैं और आज के दौर में किसी किस करना या गले लगाना एक स्वीट जेस्चर माना जाता है। कृति ने कभी खुद को सीता नहीं समझा होगा। ये भावनाओं का विषय बन जाता है।’ दीपिका कहती हैं कि ‘उन्होंने सीता जी के किरदार को जिया है। क्योंकि आज की एक्ट्रेसेस उसे सिर्फ एक भूमिका समझती हैं। फिल्म या प्रोजेक्ट खत्म होने के बाद उन्हें अब कोई परवाह नहीं है।’
दीपिका चिखलिया ने जताई आपत्ति
दीपिका चिखलिया ने अपने जमाने की तुलना करते हुए आगे कहा कि ‘आजकल के एक्टर्स को समझना होगा कि अगर आप इस तरह के रोल प्ले करते हैं तो लोगों की भावनाएं आपसे जुड़ जाती हैं। वो उन्हें भगवान मानने लगते हैं। एक्ट्रेस के जमाने में वो एक-दूसरे को गले नहीं लगा सकते थे और किसिंग तो दूर की बात है।’ ‘आदिपुरुष’ के कलाकारों को लेकर कहती हैं कि ‘इसके कलाकार अपने अगले प्रोजेक्ट में बिजी हो जाएंगे। पहले के जमाने में ये सब नहीं होता था। रामायण के सभी कलाकारों को लोगों से इतना प्यार मिला मानों वो कोई देवता हों। इसी वजह से स्टार्स ने लोगों की भावनाओं का सम्मान किया और उन्हें आहत नहीं होने दिया।’