पॉपुलर स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ का 13वां सीजन पहले दिन से ही चर्चा में बना रहा है। इस सीजन में एक से बढ़कर एक सेलेब्स ने हिस्सा लिया और एकदूसरे को कड़ी टक्कर भी दी। शो को अपना इस सीजन का विनर मिल गया है।
इस सीजन के विनर डिनो जेम्स बनकर उभरे हैं। डिनो को रोहित शेट्टी के शो का विजेता घोषित किया गया है। टॉप 4 में शिव ठाकरे, अर्जिता तनेजा, ऐश्वर्या शर्मा और डीनो जेम्स पहुंचे थे। सभी कंटेस्टेंट को पीछे छोड़कर डीनो ग्रैंड फिनाले का आखिरी स्टंट करके इसे जीत लिया और ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
डीनो को मिली ट्रॉफी के साथ मिली कितनी प्राइज मनी
शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने विनर का नाम घोषित किया है। डिनो जेम्स को सीजन 13 जीते पर मारूती सुजुकी स्विफ्ट कार और 20 लाख रुपये की धनराशि ईनाम के रूप में मिली है। शो के ग्रैंड फिनाले में आखिरी स्टंट करने के अलावा उनमें से कुछ लोगों ने धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस भी दिए।
डिनो ने शो में अपनी जर्नी के ऊपर क ओरिजिनल रैप सॉन्ग गाया। बता दें कि इस सीजन में अर्चना गौतम, शीज़ान खान, रोहित रॉय, शिव ठाकरे, अंजलि आनंद, अंजुम फकीह, डेज़ी शाह, डिनो जेम्स, रूही चतुर्वेदी, ऐश्वर्या शर्मा, निर्रा एम बनर्जी, सौंदस मौफ़किर और अर्जित तनेजा ने शो में हिस्सा लिया था।
क्या था फिनाले स्टंड
बता दें कि फिनाले राउंड में कंटेस्टेंट को चॉपर स्टंट करना था। जिसमें चॉपर पर चढ़कर रस्सी से बने जाल पर चलकर चाबी को निकालना था और चाबी को लेकर पानी में कूंदना था। इस स्टंड को करने के लिए सबसे पहले अर्जित तनेजा गए। उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद ऐश्वर्या शर्मा पहुंची, लेकिन वह टास्क पूरा नहीं कर पाईं। आखिरी में डीनो जेम्स की बारी आई और उन्होंने सबसे कम समय में इस स्टंड को पूरा किया। मालूम हो कि शो की शूटिंग साउथ अफ्रीक्रा के केपटाउन में हुई है। 2 अक्टूबर को खतरों के खिलाड़ी 13 के शूट का आखिरी दिन था। रोहित शेट्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सभी दर्शकों को धन्यवाद भी किया था।