रक्षाबंधन का पर्व नज़दीक है और भाई-बहन के इस पवित्र रिश्ते के जश्न की तैयारियां जोरों पर हैं। इस खास दिन का हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस मौके पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और बदले में भाई बहनों की रक्षा का संकल्प लेते हैं।
इसी त्यौहार के माहौल में भोजपुरी इंडस्ट्री का एक पुराना लेकिन लोकप्रिय गाना एक बार फिर चर्चा में आ गया है। हम बात कर रहे हैं दिनेश लाल यादव निरहुआ के हिट गाने ‘प्यारी बहिनिया’ की, जो यूट्यूब पर रक्षाबंधन से पहले ही वायरल हो रहा है।
किस फिल्म का है गाना?
यह गाना भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ की फिल्म ‘जिगर’ का है। फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई है। फिल्म के निर्माता उपेंद्र सिंह हैं और इसका निर्देशन किया है प्रेमांशु सिंह ने। फिल्म के मुख्य कलाकार हैं दिनेश लाल यादव निरहुआ और अंजना सिंह। फिल्म में एक्शन, ड्रामा और इमोशन का बढ़िया कॉकटेल मिलता है। रिलीज़ के समय बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।
‘कब्बो छूटे ना साथ…’ यूट्यूब पर छाया प्रदीप पांडे चिंटू और काजल राघवानी का तीज स्पेशल भोजपुरी सॉन्ग
गाने की बात करें तो प्यारी बहिनिया को आवाज दी है सिंगर कल्पना, आलोक कुमार और चंदन झा ने। गाने के बोल लिखे हैं प्यारे लाल यादव (कवि) ने। संगीत से संवारा है अविनाश झा ‘घुंघरू’ और गाने को यूट्यूब चैनल Team Films Bhojpuri (YouTube) पर अपलोड किया गया है।
यह गाना बहन-भाई के रिश्ते की मिठास को दिखाता है और राखी पर खूब सुना और देखा जाता है।