बॉलीवुड की दिग्गज अदाकार डिंपल कपाड़िया इन दिनों अपनी बहु चर्चित वेब सीरीज ‘सास बहू और फ्लेमिंगो’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। इस सीरीज में सास और बहू मिलकर ड्रग माफिया, खून-खराबा और गोलीबारी करती हुई नजर आएंगी।
इसमें डिंपल कपाड़िया के अलावा राधिका मदान ,आशीष वर्मा, वरुण मित्रा, उदित अरोड़ा, दीपक डोबरियाल, ईशा तलवार, अंगिरा धर और मोनिका डोगरा भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं। यह सीरीज 5 मई को OTT प्लेट फॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इसी बीच एक्ट्रेस का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है। जिसमें वह राजेश खन्ना संग अपनी शादी को सबसे बड़ी भूल बताती नजर आ रही हैं।
डिंपल कपाड़िया ने फिल्म बॉबी से अपने करियर की शुरूआत की थी। एक्ट्रेस ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। डिंपल अपनी फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने से बड़े एक्टर राजेश खान्ना संग शादी की थी। शादी के वक्त डिंपल महज 16 साल की थीं तो वहीं राजेश खान्ना 32 साल के थे। शादी के बाद डिंपल ने 11 साल के लिए फिल्मों से दूरी बना ली थी। इस दौरान अब वह दो बेटियों ट्विंकल और रिंकी खन्ना की मां भी बन चुकी थीं और उनके और राजेश खन्ना की अनबन की खबरें आए दिन सुर्खिओं में आती रहती थीं।
मुझे पता था हमारी शादी नहीं चलेगी- डिंपल
‘इंडिया टुडे’ को दिए अपने इंटरव्यू डिंपल ने कहा था कि ‘मैंने राजेश खन्ना को अच्छी तरह से तब जाना जब शादी को महज 7 दिन ही रह गए थे। हम फ्लाइट से अहमदाबाद जा रहे थे। वो पूरे सफर में मेरे सामने ही बैठे थे, लेकिन उन्होंने मुझसे एक शब्द भी बातचीत नहीं की। जैसे ही फ्लाइट लैंड करने ही वाली थी तभी वह मेरी तरफ मुड़े और मेरी आंखों में देखकर कहा कि वो मुझसे शादी करना चाहते हैं। फिर जिस दिन मैंने और राजेश ने शादी की उसी दिन से हमारे घर की खुशियां और जिंदगी जैसे खत्म होने लगीं। जिस दिन मैंने राजेश के घर के अंदर कदम रखा। कहीं न कहीं मुझे ये पता लग गया था कि ये शादी चलने नहीं वाली।’
गुस्से में छोड़ा घर – डिंपल
डिंपल ने आगे कहा था कि साल 1982 में मैंने राजेश खन्ना की जिंदगी से बाहर निकलने का फैसला किया और अपने पैरेंट्स के पास वापस आ गईं। मैंने पापा के घर जाने की गलती कर दी थी। मैंने जाते वक्त ये सोचा भी नहीं कि मेरे लिए वह आखरी जगह है। खासतौर पर तब जब मेरे और काका के बीच बहुत ज्यादा गलतफहमी थी। यहां तक की मैने तो तलाक के पेपर भी तैयार करवा लिए थे। बता दें कि साल 2012 में जब राजेश खन्ना का निधन हुआ, तब उनके अंतिम संस्कार के वक्त डिंपल वहां मौजूद रही थीं।