पंजाबी सिंगर और बॉलीवुड एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में हैं। वो राज्यों में अपने कॉन्सर्ट कर रहे हैं और उनके लाइव इवेंट का हिस्सा बनने के लिए लोगों की होड़ मची हुई है। टिकट तक धड़ल्ले से बिक जा रहे हैं। इसी बीच दिलजीत हाल ही में वो गुजरात में कॉन्सर्ट के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने तेलंगाना सरकार से मिले नोटिस के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि तेलंगाना सरकार की ओर से एक नोटिस मिला था, जिसमें उन्हें राज्य में शराब पर गाना गाने से मना किया गया था। इस पर सिंगर ने गुजरात के कॉन्सर्ट में इस नोटिस का जवाब देते हुए कहा कि वो ना तो शराब पीते हैं और ना ही इसका विज्ञापन करते हैं। ऐसे में उनके लिए शराब पर गाने ना गाना आसान है। इतना ही नहीं, सरकार पर बरसते हुए सिंगर ने कहा कि शराब के ठेके बंद कर दें तो वो गाना भी छोड़ देंगे। वो शराब पर नहीं गाएंगे तो उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

दरअसल, हाल ही में जब दिलजीत दोसांझ अपने कॉन्सर्ट के लिए तेलंगाना पहुंचे तो इस दौरान सरकर की ओर से उन्हें नोटिस मिला था कि वो शराब पर गाना नहीं गाएंगे। इससे युवाओं और बच्चों पर गलत असर पड़ता है। इसी नोटिस को लेकर अब दिलजीत ने गुजरात के कॉन्सर्ट में जवाब दिया और कहा कि खुशखबरी है कि उनको कोई नोटिस नहीं आया है। सिंगर ने बड़ी खुशखबरी बताते हुए आगे कहा कि वो यहां पर शराब पर कोई गाना नहीं गाएंगे क्योंकि गुजरात ड्राई स्टेट है।

दिलजीत ने कॉन्सर्ट में आगे कहा कि उन्होंने दर्जनों से ज्यादा धार्मिक गाने गाए हैं। पिछले 10 दिनों में वो 2 गाने धार्मिक निकाल चुके हैं। एक शिव बाबा पर और एक गुरु नानक बाबाजी पर। एक्टर ने कहा कि कोई भी इसकी बात नहीं कर रहा है। उन्होंने उन लोगों पर भी निशाना साधा है, जो टीवी पर शराब की बात करते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि वो किसी को फोन करके नहीं कहते हैं कि पेग लगाया कि नहीं। वो मानते हैं कि सिर्फ गाना गाते हैं। दिलजीत ने कहा कि वो शराब नहीं पीते हैं तो उनके लिए शराब पर गाना ना गाना काफी आसान होगा। एक्टर ये भी कहते हैं कि बॉलीवुड के कलाकार शराब का विज्ञापन करते हैं और अपने लिए कहते हैं कि वो इसका विज्ञापन नहीं करते हैं।

राज्य सरकारों को दिलजीत दोसांझ का चैलेंज

इतना ही नहीं दिलजीत दोसांझ ने राज्य सरकारों को चैलेंज भी दे दिया। उन्होंने युवाओं को एक आंदोलन चलाने की बात भी कही और कहा कि सभी मिलकर एक मूवमेंट चलाएं। जितने भी स्टेट हैं वो सभी अपने आपको ड्राई स्टेट घोषित कर देते हैं तो अगले ही दिन से वो कभी भी शराब पर गाना नहीं गाएंगे। उन्होंने प्रण लेने की बात भी कही और राज्य सरकारों से सवाल भी किया कि हो सकता है ऐसा? सिंगर ने ये भी दावा किया कि शराब बहुत बड़ा रेवेन्यू है। उन्होंने कोरोना काल का जिक्र भी किया कि उस समय सब कुछ बंद हो गया था लेकिन ठेके बंद नहीं हुए थे। दिलजीत ने कहा कि यूथ को बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता है।

अंत में दिलजीत दोसांझ ने तेलंगाना सरकार को जवाब देते हुए कहा कि जहां-जहां उनके शो हैं। वहां-वहां एक दिन के लिए ड्राई डे घोषित कर दिया जाए तो वो शराब पर गाना नहीं गाएंगे। वो गुजरात सरकार की तारीफ करते हैं और कहते हैं अगर गुजरात ड्राई स्टेट है तो वो यहां कि सरकार के फैन हो गए हैं। उन्होंने अमृतसर साहिब को भी ड्राई शहर घोषित करने की मांग की है। दिलजीत ने कहा कि वो शराब के गाने को गाना बंद कर देंगे अगर देश में ठेके बंद हो जाएं तो।

YRKKH: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में होने वाली है ‘अक्षरा’ के बेटे की वापसी, ये एक्टर निभाएगा ‘अभीर’ का किरदार