‘सरदारजी 3’ के ट्रेलर रिलीज़ के बाद से ही दिलजीत दोसांझ विवादों में घिर गए हैं। इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर दिलजीत के साथ अहम भूमिका में नजर आएंगी।

हालांकि फिल्म भारत में रिलीज़ नहीं हो रही है, इसके बावजूद दिलजीत को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। अब ऐसा लग रहा है कि उनके हाथ से एक बड़ा प्रोजेक्ट ‘बॉर्डर 2’ भी छिन सकता है।

दरअसल, सरदारजी 3 में पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम करने को लेकर FWICE (फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉइज़) ने आपत्ति जताई है और ‘बॉर्डर 2’ के मेकर्स को नोटिस भेजा है।

‘आमिर ने कहा इन्हें बाहर निकालो’ ‘जो जीता वही सिकंदर’ से मिलिंद सोमन को किया गया था फायर, डायरेक्टर बोले- जीना हराम कर रखा था

FWICE ने टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार, निर्माता जेपी दत्ता, निधि दत्ता, और निर्देशक अनुराग सिंह को संबोधित करते हुए लिखा है:

“FWICE आपकी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 में दिलजीत दोसांझ की कास्टिंग को लेकर बेहद निराश और चिंतित है। दिलजीत ने बड़ी ही बेशर्मी से देश में चल रही संवेदनशील स्थिति की अनदेखी की है। FWICE पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स के साथ किसी भी तरह का सहयोग या कोलैबोरेशन स्वीकार नहीं किया जाएगा।”

FWICE ने आगे कहा: “इस तरह का कदम हमारी सेना और देशवासियों का अपमान है, जिन्होंने सीमाओं पर आतंकियों की गोलियों का सामना किया है। बॉर्डर 2 एक ऐसी फिल्म है जो हमारे जवानों की कुर्बानी को दिखाती है। ऐसे में दिलजीत की कास्टिंग बेहद निराशाजनक है।”

संघ ने फिल्म के निर्माताओं से आग्रह करते हुए लिखा है, “हम आपसे निवेदन करते हैं कि आप अपने कास्टिंग निर्णय पर पुनर्विचार करें। FWICE की अपेक्षा है कि फिल्म इंडस्ट्री एकजुट होकर भारत के साथ खड़ी हो। हमारा देश सबसे ऊपर है और हम यही उम्मीद अपने सिनेमा के सम्माननीय लोगों से भी करते हैं।”

‘Air India 171 के ब्लैक बॉक्स को अमेरिका भेजना शॉकिंग’: ‘फ्लाइंग बीस्ट’ गौरव तनेजा बोले– ‘वहां Boeing के पास पॉवर है’

दिलजीत दोसांझ की प्रतिक्रिया

इस पूरे मामले पर दिलजीत दोसांझ ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा: “जब मैंने हानिया आमिर के साथ ‘सरदारजी 3’ की शूटिंग पूरी की थी, तब देश में ऐसा कोई तनाव नहीं था। अब रिलीज़ रोकने से काफी बड़ा आर्थिक नुकसान होगा।” यहां पढ़ें पूरी खबर- ‘शूटिंग पहलगाम हमले से पहले…’ Sardaar Ji 3 विवाद पर दिलजीत दोसांझ ने तोड़ी चुप्पी, हानिया आमिर को लेकर कही ये बात