Diljit Dosanjh Video: पंजाबी जाने-माने सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ आए दिन किसी न किसी वजह से लाइमलाइट का हिस्सा बने ही रहते हैं। कभी उनकी पर्सनल लाइफ तो कभी प्रोफेशनल लाइफ खबरों का हिस्सा बनी ही रहती हैं। फिलहाल इन दिनों वह अपने कॉन्सर्ट्स को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। दिलजीत की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं, ऐसे में उनके लगभग सभी कॉन्सर्ट्स हाउसफुल रहते हैं।

बता दें कि इन दिनों उनका पेरिस कॉन्सर्ट चल रहा है, जहां उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को हैरान कर दिया। दरअसल, पेरिस कॉन्सर्ट के दौरान उनके ऊपर किसी फैन ने अपना फोन फेंक दिया और इस पूरी परिस्थिति को सिंगर ने बहुत ही बेहतरीन तरह से संभाला।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि दिलजीत स्टेज पर परफॉर्मेंस दे रहे थे, तभी ऑडियंस में से किसी ने सिंगर पर फोन फेंक दिया, लेकिन फैन की इस हरकत पर न ही सिंगर गुस्सा हुए और न ही स्टेज छोड़ के गए।

बल्कि उन्होंने कहा कि आप लोग ऐसा ना किया करें भाई, मैं आप सबसे प्यार करता हूं। सिर्फ इतना ही नहीं, इसके बाद दिलजीत ने अपनी जैकेट उतारकर उनकी तरफ फेंक दी। ऐसे में दिलजीत का ये बेहतरीन जेस्चर देखकर हर कोई उनका दीवाना हो गया है। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग सिंगर की तारीफ कर रहे हैं।

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि लीजेंड ऑफ द डे। वहीं, दूसरे ने लिखा कि बहुत बढ़िया। इसके अलावा कई अन्य लोगों ने भी सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ की है।

दिल लुमिनाटी टूर पर हैं दिलजीत

बता दें कि पिछले काफी समय से दिलजीत ‘दिल लुमिनाटी टूर’ पर हैं, जिसमें वह पेरिस के अलग-अलग शहरों में जाकर कॉन्सर्ट कर रहे हैं। पेरिस के बाद उनका कॉन्सर्ट इंडिया में होने वाला है। इस समय सोशल मीडिया पर उनका दिल लुमिनाटी टूर इंडिया काफी वायरल हो रहा है, जहां देखने को मिल रहा है कि कैसे लोगों को दिलजीत के शो की टिकट नहीं मिल पा रही है। सिंगर इंडिया में दिल्ली-मुंबई के साथ-साथ कई अन्य शहरों में भी अपनी सिंगिंग का लाइफ जलवा दिखाएंगे।