पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ बॉलावुड में आखिरी बार एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ फिल्म फिल्लौरी में ही नजर आए थे। वहीं पिछले दिनों उनकी पंजाबी फिल्म ‘सुपरसिंग’ आई थी। वहीं बॉलावुड गलियारे में कहा जा रहा था कि दिलजीत दोसांझ का बॉलीवुड करियर खत्म हो चुका है। रिपोर्ट्स के अनुसार दिलजीत को फेलियर फिल्म के बाद अब कोई फिल्म करने के लिए नहीं मिल रही है। उनकी फिल्म ‘फिल्लौरी’ बॉक्स ऑफिस में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।
इस वजह से उन्हें फिल्में मिलनी बंद हो गई हैं। इसको लेकर दिलजीत दोसांझ ने ऐसा कहने वालों को तीखा और सपाट जवाब दिया है। दिलजीत दोसांझ ने ट्वीट कर लिखा, ‘ एह पिंड वाला जट आ हंगामा साब पर थैंक्यू खबरां च रख्खन लई, चक्क के रखो काम’। दिलजीत ने ट्वीट में लिखा कि इस गांव के लड़के के लिए इतना हंगामा, थैंक्यू खबरों में रखने के लिए, यह काम करते रहो।
https://t.co/2hkimqkT33
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) August 24, 2017
हाल ही में डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार दलजीत दोसांझ जल्द ही इलियाना डीक्रूज के साथ काम करते नजर आ सकते हैं। यह फिल्म एक तरह की बायोपिक बताई जा रही थी। लेकिन दिलजीत ने इस खबर की कोई पुष्ठी नहीं की। वहीं खबर ये भी थी कि दिलजीत एक फइ ल्म में नजर आएंगे, जिसके सलमान खान और अक्षय कुमार प्रोड्यूसर होंगे। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार बाद में दिलजीत ने इस खबर को लेकर कहा कि वह यह बड़ी फिल्म है। इसमें वह कुछ नहीं कर रहे हैं। वह इस फिल्म में नहीं हैं। वहीं माना ये भी जा रहा है कि आने वाले दिनों में दिलजीत सोनाक्षी सिन्हा के साथ ‘क्रेजी हम’ में भी नजर आ सकते हैं।
Ave Kive Let Down Karan ge.. Tukka Thodho Lagga .. Mehnatan Laggian Ne https://t.co/dytC3Rx6qK
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) August 24, 2017