इन दिनों पंजाब भारी बाढ़ से जूझ रहा है। इससे पहले 1988 में भी पंजाब में हालात खराब हुए थे, जब सतलुज, व्यास और रावी नदियों में विनाशकारी बाढ़ ने 500 से ज्यादा लोगों की जान ले ली थी। एक बार फिर राज्य में पानी का स्तर बढ़ गया है और कई इलाके बाढ़ से पीढ़ित हैं। इतिहास फिर से दोहरा जाए, इसलिए सिंगर दिलजीत दोसांझ ने गुरदासपुर और अमृतसर के सबसे बुरी तरह प्रभावित दस गांवों को गोद लिया है। गैर-सरकारी संगठनों और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर, दिलजीत चल रहे राहत कार्यों में सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं।
उनकी टीम ने बताया कि दिलजीत खाना, साफ पानी और चिकित्सा सहायता जैसी जरूरी चीजें उपलब्ध करा रहे हैं। इसके अलावा वो लंबे समय के लिए पुनर्वास और स्थायी पुनर्निर्माण पर भी काम कर रहे हैं। दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, “हम साथ मिलकर पुनर्निर्माण कर सकते हैं।”
इन सेलेब्स ने भी की मदद
सिंगर और एक्टर एमी विर्क ने भी इंस्टाग्राम पर घोषणा की कि उन्होंने और उनकी टीम ने बाढ़ प्रभावित परिवारों के 200 घरों को गोद लिया है। उन्होंने लिखा: “हम सभी मिलकर जरूरतमंदों की हर संभव मदद करें।”
यह भी पढ़ें: कौन हैं लुईज़ बैंक्स? जिन्हें कहा जाता है ‘गॉडफादर ऑफ इंडियन जैज़, कभी मुंबई के क्लब से की थी शुरुआत
दिलजीत और एमी के अलावा दूसरी हस्तियां भी राहत कार्यों में योगदान देने के लिए आगे आई हैं। एक्ट्रेस सोनम बाजवा ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया: “इन कठिन समय में, मेरा दिल पंजाब और बाढ़ से प्रभावित सभी लोगों के लिए दुखी है। वहां से आ रही तस्वीरें और कहानियां वाकई दिल दहला देने वाली हैं, लेकिन जो बात मुझे आशा देती है वो है पंजाब की हमेशा से दिखाई गई एकता। मैं बचाव दल के रूप में जमीनी स्तर पर सक्रिय रूप से काम कर रहे संगठनों को दान देकर अपनी ओर से मदद कर रही हूं, और मैं विनम्रतापूर्वक आपसे भी अपना योगदान देने का आग्रह करती हूं। हर योगदान, चाहे वो कितना भी छोटा क्यों न हो, किसी के जीवन में अभी बड़ा बदलाव ला सकता है। आइए इस कठिन समय में एकजुट होकर पंजाब के साथ खड़े हों।”
एक्टर संजय दत्त ने एक्स (पहले ट्विटर) पर अपनी चिंताएं शेयर करते हुए लिखा: “पंजाब में बाढ़ से हुई तबाही वाकई दिल दहला देने वाली है। प्रभावित सभी लोगों को शक्ति और प्रार्थनाएं कर रहा हूं। मैं हर संभव मदद करूंगा। बाबाजी पंजाब में सभी का भला करें और उनकी रक्षा करें।”