पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह तमाम समसामयिक-राजनीतिक मसलों पर भी अपनी राय देते रहते हैं। ताजा मामला ट्विटर उनकी एक तस्वीर से जुड़ा है। इस तस्वीर पर एक शख़्स ने उनकी खिंचाई की तो सिंगर ने भी दो-टूक जवाब दिया। दरअसल, दिलजीत ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की थी। जिसमें वह काले कपड़े पहने पेट्रोल पंप पर खुद अपनी गाड़ी में ईंधन भर रहे हैं।
इस फोटो के साथ दिलजीत ने लिखा था-”ग्रह पृथ्वी पर कहीं”। इस तस्वीर पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “विदेश में आपको अपनी कार में ईंधन खुद भरना पड़ रहा है। अगर वहां पर लोगों की कमी है तो क्या फायदा है। आपकी सेवा के लिए 2-3 लोग लगे होने चाहिए, आराम करो और मेरी बात का बुरा न मानना।”
पंजाबी में दिलजीत ने दिया करारा जवाब: यूजर के इस कमेंट पर सिंगर ने एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, “मामा.. बात सोच की है, यह सोच ही है जो काम को बड़ा या छोटा बना देती है। यही सोच है जो न तो आपको कुछ करने देती और न ही किसी और को। लोग क्या कहेंगे-यह तेरे जैसे लोगों के लिए ही कहा गया है। बुरा न मान भाई।”
आपको बता दें कि जहां एक तरफ लोग दिलजीत के गानों के दीवाने हैं, तो वहीं उनके बिंदास स्वभाव को भी लोग खूब पसंद करते हैं। हाल ही में वह “हौसला रख” फिल्म में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल भी थीं। इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की। इसके साथ ही पिछले हफ्ते उन्होंने अपने जन्मदिन पर बताया था कि उनका नया एल्बम ‘ड्राइव थ्रू’ जल्द आने वाला है।
(यह भी पढ़ें–एक्टिंग – सिंगिंग के अलावा इन चीजों का शौक रखते हैं दिलजीत दोसांझ, कुकिंग में भी हैं माहिर)
गुरुद्वारों में गाते थे गुरबानी: दिलजीत के बारे में बताया जाता है कि उन्हें बचपन से ही गाने का शौक था। वह छोटी उम्र से ही गुरुद्वारों में गुरबानी गाया करते थे। इसके साथ ही स्थानीय कार्यक्रमों में गाने गाते थे। अच्छे सिंगर और एक्टर के साथ ही वह अच्छे इंसान हैं। वह सामाजिक कार्यों में भी काफी रुचि रखते हैं। उन्होंने साल 2013 में सांझ फाउंडेशन के नाम से एक एनजीओ शुरू किया था। जिसके जरिए वह अनाथालयों और वृद्धाश्रमों की मदद करते हैं।