दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने अपने पति को जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनाएं दी हैं। दिलीप आज (11 दिसंबर) को 93 साल के हो गए हैं और बॉलीवुड के तमाम जाने-माने कलाकारों ने उन्हें जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनाएं भेजी हैं। चूंकि हाल ही में दिलीप तेज बुखार और पैर में सूजन आ जाने के चलते अस्पताल में भर्ती थे, इसलिए उनकी पत्नी ने उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है। सायरा ने कहा, “मैं उनके अच्छे और अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करती हूं। अब वह ठीक हैं… पिछले 2-3 महीने से उनके स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव आता रहा है। लेकिन अब वह ठीक हैं।”
उन्होंने कहा, “मेरी तरफ से उन्हें ढेर सारा प्यार और मैं हमेशा उनके लिए मौजूद हूं। मैं भौतिकवादी चीजें तोहफे के रूप में देने में यकीन नहीं करती हूं, जो आम तौर पर लोग करते हैं।” दिलीप की दिनचर्या और उनके शौक के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, “वह हर रोज बगीचे में टहलने जाते हैं। टीवी पर वह स्पोर्ट्स जैसे क्रिकेट फुटबॉल वगैरह ज्यादा देखते हैं। उन्हें क्लासिकल म्यूजिक पसंद है। वह शुरू से ही एक एथलेटिक शख्स रहे हैं। उन्हें सफर करना भी काफी पसंद हैं… उन्हें ऊटी, महाबलेश्वर और लंदन जैसी जगहें पसंद हैं।
सायरा ने कहा, “वह किसी संत की तरह हैं, उन्हें अच्छी चीजें करना पसंद है, भले कोई उनके बारे में अच्छा नहीं सोच रहा हो तो भी।” गौरतलब है कि दिलीप के जन्मदिन पर 10 दिसंबर रात 12 बजे से ही दिलीप के घर पर बधाइयों का सिलसिला जारी है। उनकी पत्नी ने बताया, “आज उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए भारत और दूसरे देशों से लगातार कॉल्स आ रही हैं। कई लोगों ने तोहफे और फूल भेजे हैं। भगवान की हम पर कृपा बनी हुई है। हम सभी की शुभकामनाओं और प्यार के लिए उनके शुक्रगुजार है।”

