बॉलीवुड एक्ट्रेस दिलीप कुमार और सायरा बानो की जोड़ी हिंदी सिनेमा की पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। दिलीप कुमार और सायरा बानो को फैंस न केवल पर्दे पर बल्कि असल जिंदगी में भी खूब पसंद करते थे। यूं तो सायरा बानो, दिलीप कुमार की बचपन से ही काफी बड़ी फैन थीं और हमेशा से उनके साथ काम भी करना चाहती थीं। लेकिन खुद दिलीप कुमार ने उनके साथ फिल्म में कास्ट होने से साफ इंकार कर दिया था। दिलीप कुमार ने यहां तक कि फिल्म ‘राम और श्याम’ में भी सायरा बानो को कास्ट करने से निर्देशक को रोक दिया था।
सायरा बानो से जुड़ी इस बात का जिक्र खुद दिलीप कुमार ने अपनी बायोग्राफी ‘दिलीप कुमार: द सब्सटांस एंड द शेडो’ में किया था। दिलीप कुमार ने बायोग्राफी में बताया था कि फिल्म के निर्देशक नाग रेड्डी सायरा बानो को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन खुद एक्टर ने ही उन्हें ऐसा करने से रोक दिया था।
दिलीप कुमार को लगता था कि उस रोल के लिए मुमताज बिल्कुल परफेक्ट हैं। ऐसे में सायरा बानो को मिलने वाला वह रोल मुमताज के पास चला गया, जिससे सायरा बानो काफी नाराज भी हो गई थीं। दिलीप कुमार ने सायरा बानो के साथ काम न करने की वजह भी बायोग्राफी में साझा की थी।
दिलीप कुमार ने इस बारे में बताया था, “जैसे ही मैं कार से उतरा और गार्डन में गया जो कि घर के रास्ते में ही पड़ता था। मुझे अभी भी याद है, जब मेरी नजर सायरा पर पड़ी, जो अपने नए घर के फोयर में खड़ी थी और साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थी। वह एक छोटी बच्ची नहीं रही, जिसके साथ काम करने से मैं हमेशा कतराता था।”
दिलीप कुमार ने सायरा बानो के बारे में बात करते हुए आगे कहा, “सायरा के साथ काम करने से मैं इसलिए भी बचता था, क्योंकि मुझे लगता था कि मेरी एक्ट्रेस बनने के लिए वह काफी छोटी हैं। हालांकि असल में वह उससे भी ज्यादा खूबसूरत थीं, जितना मैंने सोचा था। ऐसे में मैंने आगे बढ़कर उनसे हाथ मिलाया और उसी वक्त समय हमारे लिए थम गया।”