बॉलीवुड के दिवंगत कलाकार दिलीप कुमार की एक्टिंग की तारीफ कई एक्टर्स करते हैं, लेकिन ‘शो-मैन’ राजकपूर तो उनकी एक्टिंग के इस कदर दीवाने थे कि वो अपने बेटे ऋषि कपूर पर ही चिल्ला पड़े थे। ये घटना ऋषि कपूर की फिल्म ‘प्रेम रोग’ के दौरान हुई थी। राज कपूर को ऋषि कपूर की एक्टिंग अच्छी नहीं लग रही थी और वह गुस्से में बोल पड़े थे- मुझे यूसुफ चाहिए। दरअसल दिलीप कुमार का असली नाम ‘मोहम्मद यूसुफ खान’ था।
दिलीप कुमार की आत्मकथा ‘दिलीप कुमार द सब्सटेंस एंड द शैडो’ में इस बात का उल्लेख किया गया है। ऋषि कपूर के हवाले से लिखा गया, ‘मेरी अपनी जवानी के दिनों की तीन यादें हैं, जिन्हें मैं बिना किसी झिझक के शेयर कर सकता है। एक ऐसी ही घटना हमारे आरके स्टूडियो में हुई थी जब हम लोग प्रेम रोग की शूटिंग कर रहे थे। मुझे प्रेमी के रूप में अपने हाव-भाव देने थे और मैं ऐसे करने के लिए लगातार प्रयास भी कर रहा था।’
दिलीप कुमार के हाव-भाव से प्रभावित थे राज कपूर: ऋषि कपूर आगे बताते हैं, ‘फिल्म के डायरेक्टर राज कपूर को वो लुक नहीं मिल पा रहा था जिसकी वह उम्मीद कर रहे थे। इससे वह काफी परेशान हो गए। पूरी यूनिट की मौजूदगी में वह मेरे ऊपर तेजी से चिल्लाए ‘मुझे यूसुफ चाहिए’। मैं तुमसे वही हाव-भाव चाहता हूं जो ऐसे हालात में यूसुफ देता है। मैं आखें भी उनके जैसी चाहता हूं जैसे वो प्यार का इजहार करता है, वो बिल्कुल असली लगता है।’
दिलीप कुमार की एक्टिंग पसंद करते थे राज कपूर: ऋषि कपूर आगे कहते हैं, ‘ये सुनकर पूरी यूनिट शांत हो गई। किसी को ये विश्वास नहीं हो रहा था कि वह अपने प्रतिद्वंद्वी के बारे में बात कर रहे हैं। मुझे लगता है कि ये एक्टर-डायरेक्टर राज कपूर के दिल में यूसुफ अंकल के प्रति छिपा प्यार और सम्मान था। ये सब इसलिए था क्योंकि दोनों के ही मन में एक-दूसरे के प्रति ऐसा ही आदर और सम्मान था। क्या आपने आज शाहरुख खान और सलमान खान को एक दूसरे के बारे में ऐसा बोलते हुए सुना होगा?’ दिलीप कुमार का बुधवार शाम को लंबी बीमारी के बाद 98 साल की उम्र में निधन हो गया था।

