दिलीप कुमार पुराने जमाने में तो सबके फेवरेट थे ही आज भी देशभर में उनके लाखों फैन्स हैं। दिलीप कुमार की तबियत आजकल खराब रहती है और अब वो बेहद कमज़ोर भी हो गए हैं। उनके सेहत की जानकारी पत्नी सायरा बानो ने दी है। उन्होंने बताया कि दिलीप कुमार बहुत कमज़ोर हो गए हैं और अब उनसे थोड़ी दूर भी चला नहीं जाता। उन्होंने फैन्स से कहा कि दिलीप कुमार की अच्छी सेहत के लिए दुआ करें।
सायरा बानो ने टाइम्स को इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया, ‘वो कमज़ोर हैं, कई बार हॉल तक आते हैं और फिर वापस कमरे में चले जाते हैं। उनकी इम्युनिटी भी बहुत कम है। उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ कीजिए। हम हर दिन के लिए भगवान के शुक्रगुजार हैं।’ सायरा बानो ने आगे कहा, ‘मैं दबाव में नहीं बल्कि प्यार में दिलीप साहब का ध्यान रखती हूं। मैं एक समर्पित पत्नी की उपाधि नहीं लेना चाहती। उन्हें छूना और उनके साथ रहना ही मेरे लिए सबसे अच्छी चीज है। मैं उन्हें बहुत प्यार करती हूं और वो मेरी सांस हैं।’
आपको बता दें कि दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी 1966 में हुई थी। दोनों की शादी को 54 साल हो गए। 11 अक्टूबर को सायरा बानो और दिलीप कुमार की शादी की सालगिरह थी लेकिन इस साल वो इसे नहीं मना पाए थे। दिलीप कुमार के दो भाई अहसान और असलम का कोरोनावायरस की चपेट में आने से निधन हो गया था।
सायरा बानो ने इस बारे में दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया था, ‘11 अक्टूबर हमेशा से मेरी ज़िंदगी का खूबसूरत दिन रहा है। इसी दिन दिलीप कुमार साहब ने मुझसे शादी कर मेरे सपनों को सच किया था। इस साल हम इस दिन को सेलिब्रेट नहीं कर रहे। आप सभी जानते हैं कि हमने अपने दो भाइयों एहसान भाई और असलम भाई को खो दिया।’
दिलीप कुमार अब 97 वर्ष के हो चुके हैं और महामारी के कारण दोनों पति- पत्नी अपने घर में ही आइसोलेशन में रह रहे हैं। दिलीप कुमार ने अभिनय के साथ- साथ प्रोडक्शन का काम भी किया है। दिलीप कुमार ‘ट्रेजेडी किंग’ और द फर्स्ट खान’ के नाम से भी मशहूर हैं।