पूर्व एक्टर दिलीप कुमार को मंगलवार (07 दिसंबर 2016) को दाएं पैर में सूजन आ जाने और तेज बुखार की शिकायत के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। दिलीप इस 11 दिसंबर को अपना 94वां जन्मदिन मनाएंगे, उनकी पत्नी सायरा बानो उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचीं। अंग्रेजी अखबार बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में सायरा ने बताया, “मैं यूं भी उन्हें रूटीन चेकअप के लिए ले जाने की प्लानिंग कर रही थी, लेकिन उनकी पैर की सूजन ने मुझे चिंता में डाल दिया। उन्हें बहुत ज्यादा ठंड और खांसी की भी शिकायत हो रही थी। जब भी बात दिलीप साहब के स्वास्थ्य की होती है तो मैं कुछ भी इगनोर नहीं करती हूं, भले ही यह कोई दूर की आशंकित चीज ही क्यों न हो।”

सायरा ने बताया कि दिलीप साहब को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है, और उनकी तबीयत अब स्टेबल है। उन्होंने बताया, “डॉक्टर्स उनकी जांच कर रहे हैं; वह ऑब्जर्वेशन में हैं। यहां मौजूद टीम के साथ वह बहुत सहज महसूस कर रहे हैं। मैं उम्मीद कर रही हूं कि कुछ भी गंभीर नहीं हो। इंशाअल्लाह मैं उनके जन्मदिन से पहले यहां से वापस ले जाऊंगी।” गौरतलब है कि इससे पहले हाल ही में दिलीप साहब को तेज बुखार के चलते अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था। बॉलीवुड के ट्रेजिडी किंग कहे जाने वाले दिलीप देवदास, मुगल-ए-आजम, गंगा-जमुना, नया दौर और मधुमती जैसी तमाम फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। दिलीप साहब की आखिरी फिल्म किला थी जो कि 1998 में रिलीज हुई थी।

दिलीप कुमार को दादा साहब फाल्के पुरस्कार और 2015 में पद्म विभूषण पुरस्कार दिया गया था। उनके जन्मदिन पर एक बड़ी पार्टी आयोजित की जाती है जिसमें आमिर खान, अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसे जाने माने फिल्मी सितारे शरीक होते हैं। गौरतलब है कि दिलीप कुमार और सायरा बानो का प्यार सबके लिए एक मिसाल है। 11 अक्टूबर 1966 में शादी के बंधन में बंधे इस जोड़े ने इसी साल अपनी शादी की 50वीं सालगिरह मनाई है। इस खास मौके पर दीलीप कुमार ने ट्विटर पर कुछ फोटोज शेयर भी शेयर की थीं।

https://twitter.com/TheDilipKumar/status/806363368047210496?ref_src=twsrc%5Etfw

https://twitter.com/TheDilipKumar/status/806364523779256326?ref_src=twsrc%5Etfw

https://twitter.com/TheDilipKumar/status/806368081215942657?ref_src=twsrc%5Etfw

दिलीप कुमार के फिल्मों में दिए योगदान की वजह से उन्हें 2008 में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा साल 2015 में उन्हें इंडियन ऑफ द ईयर का सम्मान दिया गया था। (Image Source: Twitter)
इन फोटोज को शेयर करते हुए दिलीप कुमार ने लिखा है कि इन्हें पहले कभी जारी नहीं किया गया। (Image Source: Twitter)
एक तरफ जहां आज दुनिया के बहुत सारे मशहूर जहां बॉलीवुड में आज कल अलग होने का ट्रेंड चल रहा है. वहीं दूसरी ओर दिलीप कुमार और सायरा बानो का प्यार सबके लिए एक मिसाल है. आज भी उनके प्यार में कोई कमी नहीं आई है। उनके प्यार को देखकर लगता है कि आज भी शादी, रिश्ते और प्यार का महत्व बाकी है। 11 अक्टूबर 1966 में शादी के बंधन में बंधा ये जोड़ा इस साल शादी की 50वीं सालगिरह मना रहे है। इस खास मौके पर दीलिप कुमार ने ट्विटर पर कुछ फोटोज शेयर की हैं। (Image Source: Twitter)
दिलीप कुमार को पद्म व‍िभूषण से सम्‍मानित करते होम मिनिस्‍टर राजनाथ सिंह। साथ में दिलीप कुमार की पत्‍नी सायरा बानो (PHOTO: ANI/TWITTER)