बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग कहे जाने वाले दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार का 98 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री को भी काफी झटका लगा है। दिलीप कुमार ने मुंबई के हिंदूजा अस्पताल में आखिरी सांसें लीं। उनके निधन पर पीएम मोदी से लेकर तमाम बॉलवुड सितारे श्रद्धांजलि दे रहे हैं। दिलीप कुमार ने बुधवार की सुबह 7:30 बजे दुनिया को अलविदा कह दिया। दिलीप कुमार जाते-जाते अपने फैंस को खूब सारी यादें देकर गए। उनसे जुड़े ऐसे कई किस्से हैं जो लोगों को हैरान कर सकते हैं। एक किस्सा यह भी है कि जब दिलीप कुमार का निकाह हुआ तो राज कपूर घुटनों के बल बारात में गए।

राज कपूर के ऐसा करने की वजह दिलीप कुमार की बहन से उनका किया गया वादा था। बताया जाता है कि दिलीप कुमार की शादी के लिए राज कपूर दौड़े-दौड़े चेन्नई चले आए थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राज कपूर, देवानंद और दिलीप कुमार की दोस्ती काफी गहरी थी। राज कपूर और देवानंद की शादी काफी पहले हो गई थी, ऐसे में दोनों दिलीप कुमार की शादी के लिए अकसर एक्साइटेड रहते थे।

दिलीप कुमार की शादी की एक्साइटमेंट में ही राज कपूर ने दिलीप कुमार की बहन से वादा कर दिया था कि जिस दिन ट्रेजेडी किंग शादी करेंगे, वह घुटनों के बल उनके घर जाएंगे। खास बात तो यह है कि राज कपूर ने अपना यह वादा पूरा भी किया। इसके अलावा राज कपूर अकसर मीडिया इंटरव्यू में भी कहा करते थे कि अगर कभी दिलीप शादी करेंगे तो वह घुटनों के बल उनके घर जाएंगे।

वहीं जब असल में दिलीप कुमार का रिश्ता हुआ तो राज कपूर ने तुरंत ही उनके शादी के दिन की टिकट करा ली और ट्रेजेडी किंग के पास चेन्नई पहुंच गए। उन्होंने एक्टर के निकाह के दिन अपना वादा निभाया और वाकई में घुटनों के बल दिलीप कुमार के घर पहुंचे।

बताया जाता है कि दिलीप कुमार की शादी में घोड़ी लेकर आने वालों में पृथ्वीराज कपूर, शशि कपूर और एक्टर के भाई नासिर शामिल थे। इससे इतर बता दें कि राज कपूर और दिलीप कुमार काफी अच्छे दोस्त थे। दिलीप कुमार काफी शर्मीले भी थे, ऐसे में उनका शर्मीलापन दूर करने के लिए भी राज कपूर ने कई तरीके अपनाए थे।