बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार ने बीते 7 जुलाई को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन से न केवल बॉलीवुड इंडस्ट्री को बल्कि आम जनता को भी काफी झटका लगा। फिल्म ‘ज्वारभाटा’ से सिनेमा में कदम रखने वाले दिलीप कुमार ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। यूं तो दिलीप कुमार के पास बेशुमार दौलत थी, लेकिन वह अपनी सबसे बड़ी दौलत अपनी पत्नी सायरा बानो को मानते थे। इस बात का खुलासा उन्होंने अपने इंटरव्यू में किया था।
दिलीप कुमार से जुड़ा एक पुराना वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वह अपने जन्मदिन पर पत्नी सायरा बानो और धर्मेंद्र जैसे बॉलीवुड के अन्य कलाकारों के साथ मौजूद नजर आ रहे हैं। इंटरव्यू में दिलीप कुमार से जब सवाल किया गया कि वह जन्मदिन पर सबसे पहले क्या करते हैं? इस बात का दिलीप कुमार ने जबरदस्त अंदाज में जवाब दिया।
दिलीप कुमार ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “सब सही सही बोलूं तो जब उठ जाता हूं और अपने होशो-हवास में आ जाता हूं तो सबसे पहले खुदा को याद करता हूं। अपने आसपास लगे पेड़ पौधों को देखता हूं।” वहीं उनसे एक सवाल यह भी किया गया कि उन्हें इनती कामयाबी मिली है, ऐसे में सबसे ज्यादा शुक्र अल्लाह का किस बात का करते हैं?
इस बात के जवाब में दिलीप कुमार ने कहा, “जो उसने मुझे दिया, जैसे उसने मुझे रखा, उस बात का मैं सबसे ज्यादा शुक्र अदा करता हूं। मालिक जो देता है, आपको उसका एहसास होता है कि उसने क्या दिया है।” दिलीप कुमार ने अपने इंटरव्यू में आगे बताया कि वह अपनी पत्नी सायरा बानो को अपनी सबसे बड़ी दौलत मानते हैं।
वहीं सायरा बानो ने बताया कि मैं दिलीप कुमार के जन्मदिन पर वही दुआ दोहराती हूं जो मेरी मां, मेरी नानी यूसुफ साहब के लिए सालों-साल करती आई हैं कि वह हमेशा खुश रहें, स्वस्थ रहें और इनका इकबाल यूं बना रहे। बता दें कि अपने एक इंटरव्यू में सायरा बानो ने बताया था कि वह दिलीप कुमार को कोहेनूर और साहब कहकर बुलाती थीं। इसके साथ ही वह रोजाना एक्ट की नजर भी उतारा करती थीं।
दिलीप कुमार के यूं तो कई फैन हैं, लेकिन बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र उन्हें अपना भाई मानते हैं। धर्मेंद्र ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि दिलीप कुमार से मिलने के चक्कर में वह बिना स्वेटर पहने ही चले गए थे। ऐसे में जब एक्टर ने उन्हें अपनी स्वेटर दी तो उन्होंने वह लौटाने से साफ इंकार कर दिया था।