बॉलीवुड के लेजेंड दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) अपने जमाने की फेमस पर्सनैलिटी में से एक रहे हैं। उनकी अदायगी के साथ-साथ लड़कियां उनकी गुड लुकिंग भी दीवानी थीं। यहां तक कि उन्हें लेकर किस्सा है कि एक्टर को ब्लैक सूट पहनने की इजाजत तक नहीं थी। आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर जहां फैंस और सेलेब्स उन्हें याद कर रहे हैं वहीं, 88 साल के धर्मेंद्र ने भी अपने खास दोस्त को याद किया है। वो उन्हें यादकर भावुक दिखे हैं। उन्होंने उनकी याद में वीडियो और फोटो शेयर कर याद किया है।

धर्मेंद्र एक्स यानी कि ट्विटर पर दिलीप कुमार की फोटो और एक वीडियो शेयर किया है। इसे शेयर कर उन्होंने अपने अजीज दोस्त को याद किया है। दिवंगत एक्टर की जवानी के दिनों की फोटोज को शेयर कर उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘आज दिलीप साहब की सालगिरह है… बहुत याद आती है इनकी।’ इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने एक्टर का एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें दिलीप कुमार को शायरी बोलते हुए देखा जा सकता है। इसमें वो कहते दिखाई दे रहे हैं, ‘हमारे बाद इस महफिल में अफसाने बयां होंगे, बहारें हमको ढूंढेंगी, ना जाने हम कहां होंगे।’

पुराना है धर्मेंद्र और दिलीप कुमार का याराना

धर्मेंद्र और दिलीप कुमार का याराना पुराना है। फिल्म ‘परी’ में दोनों ने साथ में काम किया था। इनकी दोस्ती दोस्त से बढ़कर रही है। इनकी दोस्ती को भाइयों के रूप में ज्यादा फेमस थी। दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो अक्सर उन्हें लेकर कोई ना कोई किस्सा शेयर करती रहती हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने धर्मेंद्र के साथ दिलीप कुमार की दोस्ती किस्सा सुनाया था। उन्होंने बताया था कि जब धर्मेंद्र स्टारडम नहीं संभाल पा रहे थे तब दिलीप कुमार ने उनकी मदद की थी। उन्होंने बताया था कि दिलीप ने धर्मेंद्र को बड़े भाई की तरह समझाया था।

98 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए थे दिलीप कुमार

बहरहाल, दिलीप कुमार का निधन दो साल पहले 98 साल की उम्र में हो गया था। उन्होंने 7 जुलाई, 2021 को अपनी अंतिम सांस ली थी। लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया। वह उम्र से संबंधित बीमारियों से पीड़ित थे।