इन दिनों सेलिब्रिटीज तेजी से अपना वजन कम कर रहे हैं। कपिल शर्मा, करण जौहर, काम कपूर, बादशाह ने कमाल का ट्रांसफॉर्मेशन किया है। उन्हें लेकर ये भी कहा जा जा रहा है कि इन लोगों ने ओजेंपिक नाम के इंजेक्शन से खुद को फैट टू फिट किया है। इसी बीच ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के जेठा लाल यानी दिलीप जोशी का ट्रांसफॉर्मेशन भी चर्चा में है।
दिलीप जोशी ने 45 दिनों में 16 किलो वजन घटाया था और हैरानी की बात ये है कि इसके लिए उन्होंने ना तो जिम किया और ना ही डाइटिंग। बाकी सेलिब्रिटीज की तरह दिलीप जोशी ने महंगे जिम ट्रेनर या महंगे डाइटीशियन की मदद नहीं ली। उन्होंने खुद बताया कि कैसे इतने कम समय में इतना ज्यादा वजन कम किया।
बात 1992 की है, जब गुजराती फिल्म ‘हुन हुंशी हुंशीलाल’ में वैज्ञानिक के रोल के लिए उन्हें खुद को फिट करना था। मिशेबल इंडिया को दिए इंटरव्यू में दिलीप जोशी ने बताया कि वो रनिंग करते थे। उन्होंने बताया कि जब वो शूट पर जाते थे तो स्विमिंग क्लब में कपड़े बदलकर मरीन ड्राइव से ओबरॉय होटल तक दौड़ लगाते थे। दिलीप ने बताया कि वो बारिश में भी भागते थे। वो काम के बीच फिटनेस के लिए समय निकालते थे और ऐसे ही उन्होंने 45 दिनों में 16 किलो वजन घटा लिया।
दिलीप जोशी ने कहा कि उनके काम के लिए उस वक्त वजन कम करना बहुत जरूरी हो गया था। उन्होंने कहा कि वजन घटाना कोई दो दिन का काम नहीं, इसके लिए कड़ी मेहनत और लगन चाहिए होती है। बता दें कि दिलीप जोशी अब 57 साल के हो चुके हैं और अपने वजन के साथ खुश हैं।
जेठा लाल के रोल ने दी पहचान
वैसे को दिलीप जोशी ने कई फिल्में और सीरियल में काम किया है, लेकिन उन्हें पहचान ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से मिली। मगर इस वक्त खबर आ रही है कि वो छोड़ रहे हैं, हालांकि मेकर्स और दिलीप जोशी ने इस खबर को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है।