टीवी का नंबर वन सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बूढ़े से लेकर बच्चों तक का पसंदीदा है। इसके सभी किरदार अपने आप में खास हैं, लेकिन चंपक चाचा और जेठा लाल इस शो के मुख्य किरदार में से एक हैं। ये शो साल 2008 से लोकप्रिय है, इस शो से न केवल दर्शकों का मनोरंजन होता है, बल्कि कई सीख भी मिलती है।
इस सीरियल में कई किरदार बदले, लेकिन बापूजी और जेठालाल वही के वही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेठा लाल का किरदार निभा रहे दिलीप जोशी को जब सीरियल के लिए कास्ट किया गया था, तो मेकर्स उन्हें चंपक लाल यानी बापूजी का रोल देना चाहते थे। लेकिन दिलीप ने इस किरदार को करने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद उन्हें जेठा लाल का किरदार निभाने के लिए कहा गया, हालांकि इस रोल को लेकर दिलीप के मन में कई सवाल थे, फिर भी उन्होंने हां कह दिया था। उनका ये फैसला उनके लिए बेहतर साबित हुआ और आज वो दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं।
दिलीप जोशी ने ही बापूजी के रोल के लिए अमित भट्ट का नाम मेकर्स को सुझाया था। अमित जोशी की मानें तो उन्हें बिना ऑडिशन के लिए चंपक चाचा के रोल के लिए साइन कर लिया गया था। वो आज भी दिलीप जोशी को इसके लिए धन्यवाद करते हैं।
आज लाखों लोगों के पसंदीदा दिलीप जोशी अपने करियर की शुरुआत में काम को लेकर काफी परेशान रहे थे। तारक मेहता का उल्टा चश्मा से पहले वो करीब एक साल बगैर काम के रहे। परेशान होकर उन्होंने एक पल के लिए उन्होंने अपना पेशा ही बदलने की सोच ली थी। लेकिन कुछ समय बाद ही उन्हें ये बड़ा शो ऑफर हुआ और उन्होंने हां कह दिया।
दिलीप जोशी की मानें तो इस शो ने उनकी किस्मत ही बदल दी। तारक मेहता के निर्माता असित कुमार मोदी जब उनके पास स्क्रिप्ट लेकर आए थे तो वो काफी खुश हुए थे। उनका कहना है कि अब उन्हें ज्यादातर लोग जेठालाल के नाम से ही जानते हैं। इस किरदार ने उन्हें एक नई पहचान दी है। दिलीप कहते हैं कि कई साल इंडस्ट्री में काम करने के बावजूद इस सीरियल के बाद ही उन्हें पहचान मिल पाई है।