Dil Tod Ke, B Praak: हाल ही में बी प्राक (B Praak) का गाना ‘दिल तोड़ के’ यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। रिलीज के साथ ही इस गाने को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। इस गाने को अब तक यूट्यूब पर ही 3 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। ‘दिल तोड़ के’ गाने की खास बात यह है कि इसे आईएएस ऑफिसर अभिषेक सिंह (Abhishek Singh) पर फिल्माया गया है।
IAS ऑफिसर अभिषेक सिंह ने डेब्यू सॉन्ग को लेकर दिल से जुड़े कई राज खोले। एनबीटी में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक प्यार में धोखा मिलने के बाद अभिषेक काफी परेशान थे जिसके चलते उन्होंने जान तक देने का फैसला कर लिया था। अभिषेक ने बताया, ‘दिल तोड़ के हंसती हो मेरा’ गाना मेरी जिंदगी से काफी हद तक जुड़ा है। मेरे लिए वो लास्ट लाइन काफी मायने रखती है, जिसमें वो कहता है कि जिंदगी अभी बाकी है। मैं भी कहीं न कहीं इसी दौर से गुजरा हूं और फिर किसी तरह से अपने आपको संभाल कर आगे बढ़ा।’
अभिषेक ने आगे बताया, ‘जिस वक्त मेरे साथ यह सब हुआ तब मैं यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। फाइनली मैंने अपना ध्यान इन सबसे हटाकर आईएएस की पढ़ाई की और लगाया और इसे क्लियर किया। इस तरह की लाइन मुझे काफी मजबूती देती है। जो मजबूती मुझे उस वक्त मिली थी यह उसकी याद दिलाती है। जब हम किसी इंसान से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं तो आप उसके प्रति पूरी तरह से समर्पित हो जाते हो। जब वही इंसान आपका भरोसा तोड़ता है तो लगता है कि अब जिंदगी में कुछ बचा नहीं है और ऐसा ही मेरे साथ हुआ था।’
बुरी तरह से टूट चुके थे अभिषेक: अभिषेक ने बताया कि वो इस घटना से बुरी तरह से टूट चुके थे। उन्होंने कहा, ‘मुझे ऐसा लगा कि मेरी जिंदगी में कुछ बचा नहीं है। वैसे, यहां कहना तो नहीं चाहिए लेकिन कई बार ऐसा लगा कि अपनी जान ले लें क्योंकि लगा कि इसके अलावा कुछ है नहीं। लेकिन मुझे लगता है कि उस वक्त आपकी परवरिश, आपका कल्चर आपको शक्ति देता है, फिर आप अपने मां-बाप के बारे में सोचते हो, परिवार के बारे में सोचते हो। इन सबी चीजों पर ध्यान लगाओ तो आगे बढ़ने की शक्ति मिलती है। यह बहुत ही कठिन समय होता है, जहां इंसान बुरी तरह टूट चुका होता है।’
शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं अभिषेक: अभिषेक ने बताया कि अब वह शादीशुदा हैं और बीते दौर से बाहर निकल चुके हैं। अभिषेक की पत्नी भी उनकी तरह ही आईएएस ऑफिसर हैं। अभिषेक अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं और उन्हें चार साल की एक बेटी भी है। बता दें कि अभिषेक ने इससे पहले एक शॉर्ट फिल्म ‘चार पंद्रह’ में ऐक्टिंग की और जल्द ही वो वेब शो ‘दिल्ली क्राइम 2’ में भी नजर आने वाले हैं।