सोनाक्षी सिन्हा, विजय वर्मा, सोहम शाह और गुलशन देवा स्टारर ‘दहाड़’ का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। हाल ही में ‘दाहाड़’ के लॉन्च पर टीम ने मीडिया के साथ बातचीत की। इसी बीच विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया की डेटिंग की खबरों पर भी मुहर लग गई। सोनाक्षी सिन्हा की बात पर विजय का रिएक्शन सबको इस बात पर यकीन करने पर मजबूर कर रहा है कि वह एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप में हैं।

दरअसल इवेंट में सोनाक्षी सिन्हा और गुलशन ने विजय को उनकी कथित गर्लफ्रेंड तमन्ना भाटिया के नाम से खूब छेड़ा। हालांकि एक्टर ने कुछ नहीं कहा लेकिन उनकी मुस्कान ने सब बयां कर दिया। विजय ब्लश करने लगे जिसके बाद,”इतनी हिचकियां आ रही होगी उस लड़की को।”

को-एक्टर ने दिया था हिंट

आपको बता दें कि उनके को-स्टार गुलशन ने भी उन्हें खूब छे़ड़ा था। गुलशन ने विजय के इंस्टाग्राम पोस्ट पर तमन्ना संग उनके रिश्ते को लेकर हिंट दिया था। उन्होंने कमेंट में लिखा था,”मेरी तमन्ना तो तू था…अच्छा धोखा दिया है तूने मुझे। भगवान का शुक्र है इज्जत नहीं लूटी…नहीं तो…हे राम!” इसपर विजय ने जवाब देते हुए लिखा,”एक तरफा प्यार भी प्यार ही होता है गुल्लू।”

कैसे शुरू हुईं डेटिंग की अफवाहें?

दोनों के बीच पहली बार डेटिंग की अफवाहें तब उड़ी जब उनकी नए साल की गोवा वैकेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो में तमन्ना और विजय किस करते नजर आ रहे थे।

उसके बाद, उन्हें कई बार एक साथ क्लिक किया गया। कुछ दिन पहले वे डिनर डेट पर गए थे। खबरों की मानें तो तमन्ना और विजय की मुलाकात आगामी एंथोलॉजी लस्ट स्टोरीज 2 के सेट पर ही हुई थी। कथित तौर पर साथ काम करने के दौरान उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया था।

इस साल की शुरुआत में, तमन्ना ने पहली बार विजय के साथ डेटिंग की अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी थी। एक्ट्रेस ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, ‘हमने साथ में एक फिल्म की है। ऐसी अफवाहें चलती रहती हैं। उन सभी को क्लियर करना जरूरी नहीं है। मेरे पास इस बारे में कहने के लिए और कुछ नहीं है।”