बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस को उनकी दमदार अदाकारी के लिए जाना जाता है। एक्ट्रेस अपने फिल्मी करियर के साथ निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस हमेशा से ही अपने रिशतों पर बेबाक तरीके से बात करती आई हैं।

बीते साल तब तब सनसनी फैल गई थी जब ललित मोदी ने सुष्मिता सेन संग तस्वीरें शेयर की थीं। एक्ट्रेस की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। सुष्मिता ललित के साथ छुट्टियां बिताती दिखी थीं। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद एक्ट्रेस को काफी ट्रोल भी गया था। सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें गोल्डडिगर तक कह दिया था।

हालांकि, सुष्मिता सेन ने अपने रिश्ते को लेकर कोई बयान नहीं दिया। वहीं अब हाल ही में एक इंटरव्यू में ललित मोदी संग अपने रिश्तों पर खुलकर बात की है। एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि जब उनका ये रिश्ता एक अलग फेज में था।

ललित मोदी संग रिश्ते को लेकर क्या बोलीं सुष्मिता सेन

दरअसल ललित मोदी ने जुलाई 2022 में एक सोशल मीडिया संग कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए सुष्मिता सेन को अपनी ‘बैटर हाफ’ बताया था। जिसके बाद एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा था कि उन्होंने शादी नहीं की है। ‘मिड डे’ को दिए इंटरव्यू में सुष्मिता सेन ने बताया कि ‘मैंने सिर्फ इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली क्योंकि कभी-कभी मुझे लगता है कि जब लोग चुप रहते हैं, तो उनकी चुप्पी को कमजोरी या डर समझ लिया जाता है। मुझे बस एक पोस्ट डालने की जरूरत थी ताकि उन्हें पता चल सके कि मैं हंस रही हूं। उसके बाद, मेरा काम खत्म हो गया।’

गोल्डडिगर कहे जाने पर एक्ट्रेस ने दी प्रतिक्रिया

सुष्मिता सेन ने आगे कहा कि ‘मीम्स बहुत मस्त आ रहे हैं। मजा आ रहा है। लेकिन क्या है, किसी को अगर आप गोल्डडिगर बुलाते हो तो उसे मॉनटाइज तो मत करो कम से कम। और अपने तथ्यों की जांच करो। मुझे सोना नहीं हीरा पसंद है। खैर, वह दूसरा अलग अनुभव था, अलग एक्सपीरियंस था और अलग चीजें थी। और अगर मैं किसी से शादी करने जा रही थी, तो मैं उनसे शादी करूंगी। मैं कोशिश नहीं करती। या तो मैं ऐसा करती हूं या नहीं करती हूं।’