रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इस समय अपने करियर के सबसे बेहतरीन दौर में है। जहां आलिया की फिल्म राजी ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से अधिक की कमाई की वहीं रणबीर की फिल्म संजू इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। बॉक्स ऑफिस पर संजू 340 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है और इस फिल्म के साथ ही रणबीर ने सुपरस्टारडम की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए हैं।
ये कपल इस समय अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रहास्त्र में व्यस्त है। आलिया के हाल ही में इंस्टाग्राम पर 23 मिलियन फॉलोअर्स भी हुए हैं। उन्होंने इस मौके पर अपने फैंस और दोस्तों के साथ इंस्टाग्राम पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ नाम का सेशन किया, जिसमें आलिया अपने फैंस और फैमिली के सवालों का जवाब दे रही थीं। सवाल-जवाब के इस दौर में आलिया के सामने एक ऐसा सवाल आया जिसका क्यूट जवाब दिए बिना वे नहीं रह पाईं।

आलिया और रणबीर ने जुलाई का महीना बुल्गारिया में ही बिताया था लेकिन अब वे वापस भारत लौट चुकी हैं वही रणबीर अब भी बुल्गारिया में है। जाहिर है, वे अपनी गर्लफ्रेंड को मिस कर ही रहे होंगे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आलिया को ये मेसेज खुद रणबीर ने ही भेजा है। रणबीर खुद मान चुके हैं कि उनका एक सीक्रेट इंस्टाग्राम अकाउंट भी है। इस अकाउंट का इस्तेमाल वे दूसरे लोगों की गतिविधियों को चेक करने के लिए करते हैं और खुद अपने अकाउंट से कुछ खास पोस्ट नहीं करते हैं।
आलिया भट्ट अक्सर बुल्गारिया से सोशल मीडिया पर अपने फैंस को अपडेट्स देती रहती हैं। हाल ही में आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी शेयर की थी, इस तस्वीर को रणबीर कपूर ने क्लिक किया था और आलिया ने इस तस्वीर के कैप्शन में रणबीर को शानदार फोटोग्राफर बताया था। हालांकि रणबीर इस फिल्म को सुपरनैचुरल रोमैंटिक स्टोरी बता चुके हैं। रणबीर ब्रहास्त्र के अलावा लव रंजन की एक अनाम फिल्म में भी काम कर रहे हैं वही आलिया जोया अख्तर की फिल्म गली ब्वॉय और संजय दत्त और वरूण धवन के साथ कलंक फिल्म में भी काम कर रही हैं।