‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ 30 मार्च से नेटफ्लिक्स पर 190 देशों में स्ट्रीम हो चुका है। शो के पहले एपिसोड में रणबीर कपूर अपनी मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा कपूर-साहनी के साथ बतौर मेहमान शामिल हुए।
इस दौरान सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक और किकू शारदा की कॉमेडी ने फैंस को हंसा हंसाकर लोट-पोट कर दिया। रणबीर, नीतू और रिद्धिमा ने इस दौरान अपनी फैमिली से जुड़े कई राज भी खोले।
शो में रणबीर कपूर ने अपनी शादी से जुड़ा एक किस्सा भी बताया। एक्टर ने बताया कि उन्होंने आलिया की बहनों को जूता चुराई की रश्म कितना नेग दिया था।
रणबीर ने जूता चुराई में दिए थे 11 करोड़?
रणबीर कपूर ने परिवार और करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में आलिया भट्ट के साथ सात फेरे लिए थे। उस वक्त ऐसी खबरें आई थीं कि रणबीर ने आलिया की बहनों और अपनी सालियों को जूता चुराई रस्म के लिए 11 करोड़ रुपये दिए थे। अब हाल ही में कपिल शर्मा ने रणबीर कपूर से सवाल किया कि उन्होंने क्या सच में जूता चुराई के लिए सालियों को 11-12 करोड़ रुपये दिए थे। रणबीर ने कहा, “नहीं, यह सच नहीं है।” फिर नीतू कपूर ने कहा कि उन्होंने रणबीर की सालियों को कुछ कैश दिये थे।
अलिया की बहनों को एक्टर ने दिए कितने
इसी दौरान रणबीर कपूर ने कहा कि “आलिया की बहन ने हमसे जूता के दौरान कुछ लाख की डिमांड की थी। हालांकि बाद में मैं उन्हें मोल-भाव करके कुछ हजार तक ले आया था।” रणबीर कपूर की बात सुनकर शो की होस्ट अर्चना पूरन सिंह हैरान रह जाती हैं। उन्होंने कहा “हजारों में इतना कम।” इस पर एक्टर ने कहा कि “हां हमारी शादी घर पर ही हुई थी। इसलिए अगर जूते चुराए गए थे तो वो घर पर ही रहते। ये सुनते ही सभी हंसने लगते हैं।”
कपिल शर्मा से गिन्नी की बहन ने मांगे थे 11 लाख
तभी कपिल ने अपनी शादी का किस्सा सुनाया और बताया कि “मेरी सालियों ने जूते चुराने के लिए मुझसे 11 लाख रुपये मांगे थे। स पर कपिल ने पत्नी गिन्नी चतरथ की बहनों यानी अपनी सालियों से कहा था कि तुम जूते और अपनी बहन दोनों को रख लो। कपिल ने आगे कहा कि मैं जानता था कि गिन्नी मुझसे बहुत प्यार करती है और इसलिए खुद-ब-खुद मेरे पास आ जाएगी। जहां तक जूतों की बात है, तो वह नए खरीद लेंगे।”