मॉडल रेचल गुप्ता ने बुधवार को सोशल मीडिया पर घोषणा की कि उन्होंने मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 के अपने खिताब से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, इस ब्यूटी पेजेंट के आयोजकों का कुछ और ही कहना है। रेचल के दावे के बाद उनकी तरफ से भी आधिकारिक बयान सामने आया है, जिसमें कहा गया कि रेचल ने इस्तीफा नहीं दिया, बल्कि उन्हें बर्खास्त किया गया है।

इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में रेचल गुप्ता ने दावा किया कि उन्हें एक टॉक्सिक माहौल और बार-बार अधूरे वादों का सामना करना पड़ा। उनके अनुसार, पद छोड़ने का फैसला कठिन था लेकिन जरूरी था।

रेचल ने पोस्ट में लिखा, “दुनियाभर में मेरे सभी सपोर्टर के लिए, अगर इस खबर से आपको निराशा हुई है, तो मुझे सही में खेद है। मेरे साथ खड़े रहने के लिए धन्यवाद। कृपया समझिए कि ये फैसला लेना आसान नहीं था, लेकिन मेरे लिए ये सबसे सही निर्णय था। सच बहुत जल्द सबके सामने आ जाएगा. मैं आप सभी से शब्दों से कहीं ज्यादा प्यार करती हूं। ये खबर आपके साथ शेयर करते हुए मुझे बेहद अफसोस हो रहा है कि मैंने मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 के पद से इस्तीफा देने और अपना ताज लौटाने का फैसला किया है।”

आगे उन्होंने लिखा, “ताज पहनना मेरे जीवन के सबसे प्यारे सपनों में से एक था, और मैं आशा और गर्व से भर गई थी कि मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व करूंगी और इतिहास रचूंगी। लेकिन ताज पहनने के बाद के महीनों में मेरा अनुभव टूटी हुई उम्मीदों, गलत व्यवहार और एक जहरीले माहौल से भरा रहा, जिसे अब मैं चुपचाप सहन नहीं कर सकती। ये फैसला मैंने हल्के में नहीं लिया है। आने वाले दिनों में, मैं एक पूरा वीडियो शेयर करूंगी, जिसमें इस मुश्किल यात्रा के पीछे की सारी बातें बताऊंगी। मैं आपसे दया, खुले दिल, और अपने इस अगले कदम पर लगातार मिलने वाले सपोर्ट की प्रार्थना करती हूं। आपका प्यार मेरे लिए कल्पना से भी कहीं अधिक मायने रखता है।”

ब्यूटी पेजेंट के आयोजकों ने क्या कहा?

जहां एक तरफ गुप्ता ने जहां टॉक्सिक माहौल की बात की, वहीं मिस ग्रैंड इंटरनेशनल (एमजीआई) ने एक अलग तस्वीर पेश की। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक बयान में एमजीआई ने पुष्टि की कि गुप्ता को आधिकारिक तौर पर उनके पद से हटा दिया गया है। साथ ही ये भी कहा है कि रेचल इस टाइटल की हकदार नहीं हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले मिस इंगलैंड मिला मैगी ने मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता को बीच में ही छोड़ दिया। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने मिस वर्ल्ड के ऑर्गनाइजर्स पर भी कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। इंग्लैंड के अखबार द सन को दिए इंटरव्यू में मिला ने कहा कि पेजेंट में वेश्या जैसा महसूस कराया गया, वहां के लोगों ने उनसे मेलजोल बढ़ाने के लिए भी दबाव बनाया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…