South Adda: साउथ एक्टर नागा चैतन्य ने इसी महीने की शुरुआत से शोभिता धुलिपाला के साथ सगाई की थी। दोनों की सगाई काफी प्राइवेट थी। इसके कुछ दिन बाद नागा चैतन्य का एक वीडियो सामने आया है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने अब गुपचुप शादी भी कर ली है। वीडियो 27 अगस्त का बताया जा रहा है, जिसमें चैतन्य फूलों से सजी कार में बैठे हैं और बैंड बाजे के साथ जा रहे हैं।
इतना ही नहीं बैंड बाजे के साथ लोग भी डांस कर रहे हैं, जैसे एक बारात में किया जाता है। नागा चैतन्य शेरवानी पहने हुए नजर आ रहे हैं। वो लगजरी कार में बैठे हैं, जिसके आगे बैंड बाजे के साथ कुछ लोग डांस भी करते दिख रहे हैं।वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और ये हैदराबाद का बताया जा रहा है, जहां शोभिता और नागा चैतन्य ने सगाई भी की थी। हालांकि अब तक शोभिता की कोई तस्वीर या इस तरह का वीडियो अब तक सामने नहीं आया है।
क्या पुराना है वीडियो?
वीडियो पर लोगों के तमाम कमेंट्स आ रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि कपल ने चुपचाप शादी कर ली है वहीं कुछ को लगता है कि ये वीडियो पुराना है। लेकिन हम आपको बता दें कि ये वीडियो समांथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य की शादी के समय का नहीं है। एक्टर का तब और अब का लुक काफी अलग है। फैंस को अब इंतजार है कि शोभिता और चैतन्य खुद फैंस के साथ शादी की तस्वीरें शेयर करें।
बता दें कि नागा चैतन्य की सगाई के वक्त उनकी पूर्व पत्नी एक्ट्रेस समांथा का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया था। मगर अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जिसे अब लोग चैतन्य से जोड़ रहे हैं।
समांथा का नोट
समांथा ने लिखा, “बहुत से लोगों की नजर में दोस्ती और रिश्ते रेसिप्रोकल है और मैं इससे सहमत हूं। आप देते हैं तो मैं देती हूं। लेकिन पिछले कुछ सालों में मैंने सीखा कि कभी-कभी प्यार आपको तब भी देने के लिए मजबूर करता है जब आपको दूसरा शख्स देने की हालत में ना हो।
ऐसा सब तब तक चलता है जब तक आप वापस देने के काबिल नहीं हो जाते। प्यार एक त्याग है। भले ही एक समय के लिए बैलेंस बिगड़ जाए। मैं उन लोगों की आभारी हूं, जो तब भी मुझे देते रहे जब उन्हें वापस कुछ भी देने के काबिल नहीं थी।”