फिल्म RRR को मिली सफलता पर एक सक्सेस मीट का आयोजन किया गया था, जिसमें फिल्म उद्योग के कई लोग एकत्रित हुए थे। सभी ने एसएस राजामौली के मैग्नम ओपस की जमकर सराहना की। इस कार्यक्रम में अभिनेत्री राखी सावंत भी मौजूद थीं और उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किया है।

हालांकि राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में जिस तरह से करण जौहर ने राखी के साथ व्यवहार किया, उसे देखकर लोग भला-बुरा कह रहे हैं। दरअसल एक वीडियो में राखी सावंत को राम चरण से बात करते हुए देखा जा सकता है, राखी उन्हें फिल्म के लिए बधाई देती हैं। इसके बाद वह निर्देशक अयान मुखर्जी के साथ भी बातचीत करती हैं और फिर करण जौहर के पास जाती हैं जो किसी और से बातचीत करने में व्यस्त थे।

राखी, करण जौहर के कंधे पर हाथ रखकर उन्हें बुलाने की कोशिश करती हैं लेकिन करण जौहर राखी की तरफ देखते तक नहीं। अब ये बात लोगों को खटक गई, सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे करण जौहर द्वारा किया गया अनदेखी बताया है और वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे। यश चौधरी नाम के यूजर ने लिखा ‘राखी, करण ने तुम्हें अनदेखा किया, यह शर्मनाक है।’

https://youtu.be/ZtfusjoPR_8

अनन्या शुक्ला नाम की यूजर ने लिखा कि ‘करण जौहर में कुछ ज्यादा ही एटीट्यूड है।’ सीमा सिंह नाम की यूजर ने लिखा कि ‘करण जौहर तुम एक दम बेकार इंसान हो, साउथ के सुपरस्टार्स से कुछ सीखो, राखी हम सबकी प्रिय है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘साउथ के दोनों स्टार्स कितनी शालीनता से राखी से मिल रहे हैं लेकिन करण जौहर को देखो, शायद राखी का करण के कंधे पर हाथ रखना उसे पसंद नहीं आया।’

हर्ष नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बकवास बॉलीवुड और टॉलीवुड स्टार्स में यही अंतर है।’ रुपाली नाम की यूजर ने लिखा कि ‘करण जौहर अभी भी कॉफी विथ करण के बारे में बात कर रह होंगे क्योंकि इसके अलावा और कुछ है भी नहीं।’  व्यंकटेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘करण जौहर ने उन्हें नजरअंदाज किया लेकिन साउथ सुपर स्टार्स, राखी से अच्छी तरह से मिले। अब यह पुरुषों का प्रभुत्व और सरल व्यवहार है लेकिन करण जैसे लोगों की अज्ञानता अगले स्तर पर है।’

बता दें कि इसके कुछ देर बाद वायरल भयानी की तरफ से इस्टाग्राम पर उसी कार्यक्रम की राखी सावंत और करण जौहर की तस्वीर को शेयर किया है। इस पर जवाब देते हुए राखी सावंत ने कहा कि ‘धन्यवाद, करण मुझसे प्यार करते हैं, उस वक्त वो बात करने में व्यस्त थे इसीलिए मुझे जवाब नहीं दे पाए थे।’ हालांकि यूजर्स को करण जौहर का ये व्यवहार बिलकुल पसंद नहीं आया।