टीवी की मश्हूर एक्ट्रेस काम्या पंजाबी अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा के ओटीटी डेब्यू वेब सीरीज को लेकर कटाक्ष करती नजर आई हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि वह क्यों अब तक किसी वेब सीरीज में नजर नहीं आईं? काम्या ने बताया कि टीवी उनका पहला प्यार है और वह इसमें काम करके बहुत खुश हैं।
काम्या ने कई ओटीटी एक्टर्स को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि कई एक्टर्स ऐसे हैं जिनकी एक्टिंग उन्हें सही नहीं लगती। इसी बीच बिना नाम लिए एक्ट्रेस ने हाल ही में आई वेब सीरीज का जिक्र किया, जो उन्होंने देखी।
काम्या ने कहा कि एक बहुत बड़े एक्टर की बेटी ने भी ओटीटी पर अपना डेब्यू किया है। जब वह वो वेब शो देखने लगीं तो एक एपिसोड के बाद देख ही नहीं पाईं। क्योंकि उन्हें लगता है कि एक दिग्गज एक्टर की बेटी ठीक से एक्टिंग भी नहीं कर पा रही थी। क्योंकि इस वक्त की सबसे चर्चित वेब सीरीज ‘दहाड़’ है और सोनाक्षी सिन्हा ने इसके साथ अपना ओटीटी डेब्यू किया है और वह शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी हैं। इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि काम्या ने सोनाक्षी पर तंज कसा है।
इतना ही नहीं काम्या ने कास्टिंग डायरेक्टर्स पर भी सवाल खड़े किए। काम्या ने निर्माताओं और कास्टिंग निर्देशकों से सिलेक्शन प्रोसेस को लेकर सवाल किया कि वह उन एक्टर्स को क्यों कास्ट कर रहे हैं जो एक्टिंग करना और परफॉर्म करना ही नहीं जानते? काम्या ने कहा कि वह बहुत गलत है और इस सोच को बदलने की जरूरत है कि केवल बड़े नाम ही वेब पर काम कर सकते हैं।
एक्ट्रेस का मानना है कि प्रोड्यूसर्स केवल बड़े स्टार्स और स्टार किड्स को इसलिए कास्ट करते हैं क्योंकि वह अपना प्रोजेक्ट बेचना चाहते हैं। लेकिन टैलेंट कहां है, इसके बारे में भी सोचना होगा।
हाल ही में एक्टर एजाज खान ने वेब स्पेस में जाने के लिए कास्टिंग डायरेक्टर्स द्वारा पक्षपात झेलने को लेकर बयान दिया था। इसपर प्रतिक्रिया देते हुए काम्या ने कहा कि वह कभी भी ओटीटी के लिए अपने टीवी करियर का त्याग नहीं करेंगी।