यूट्यूबर ध्रुव राठी अक्सर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस के स्किन लाइटनिंग का इस्तेमाल करने पर एक वीडियो अपलोड की। ध्रुव ने वीडियो में दीपिका पादुकोण समेत कई एक्ट्रेस का नाम लिया था। वीडियो के थंबनेल पर जाह्नवी कपूर का फोटो लगाया। इस वजह से यूट्यूबर को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, और लोगों ने आरोप लगाया कि ध्रुव ने ऐसा जाह्नवी के हालिया पोस्ट के बाद किया है। फाइनली अब पूरे मामले पर विवाद तेज होने के बाद यूट्यूबर ने सफाई देते हुए अपना नया वीडियो जारी किया है।
ध्रुव राठी ने अपने हालिया वीडियो ‘The FAKE Beauty of Bollywood Celebrities’ में कई अभिनेत्रियों के पहले और अब के लुक को दिखाया और यह दावा किया कि कई स्टार्स ने ग्लूटाथियोन इंजेक्शन जैसे तरीके अपनाए हैं, जिससे उनकी त्वचा रंग हल्की दिखती है। इस वीडियो के थंबनेल पर जाह्नवी कपूर की तस्वीर नजर आई, जिससे विवाद मामले पर बढ़ गया। जाह्नवी के दोस्त ओरी ने भी यूट्यूबर को ट्रोल किया।बता
बता दें कि जाह्नवी कपूर ने हाल ही में बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हुई हिंसा और हत्या पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने यह दावा किया कि ध्रुव ने जाह्नवी का नाम इसलिए इस्तेमाल किया है, ताकिलोगों का ध्यान उनके मानवीय दृष्टिकोण की निंदा करने वाले पोस्ट से हट जाए।
यह भी पढ़ें: स्टेज पर AP ढिल्लों और तारा सुतारिया का डांस, क्या वीर पहाड़िया हुए खफा?
ध्रुव राठी ने इंस्टाग्राम पर एक हालिया वीडियो शेयर करते हुए सफाई दी है कि जिस समय उनका वीडियो जारी किया गया है, उससे थोड़े समय पहले ही जाह्नवी कपूर का पोस्ट आया था। ऐसे में महज 30 मिनट के अंदर इतनी रिसर्च करना उनके लिए संभव नहीं हो सकता। जाह्नवी की तस्वीर का इस्तेमाल करने के बारे में उन्होंने कहा, एक्ट्रेस ने खुद इस बारे में स्वीकार किया था और स्किन से जुड़े इलाज का जिक्र किया था। पूरी रिसर्च करने के बाद उनका फोटो थंबनेल पर लगाया गया, जो लोग ट्रोलिंग कर रहे हैं उन्हें पहले तथ्य को देख लेना चाहिए। किसी दूसरे की बात पर सीधे भरोसा नहीं करना चाहिए।
