Devoleena Bhattacharjee: ‘साथ निभाना साथिया’ की एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड शाहनवाज से शादी की है। इस शादी में सिर्फ करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए थे। देवोलीना ने 14 दिसंबर को शादी की है, ये शादी इंटर रिलीजन है इस वजह से उन्हें ट्रोल्स का सामना भी करना पड़ा। वहीं कई लोग तो ऐसे थे जिनका कहना था कि एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी की वजह से जल्दी शादी की है। अब एक्ट्रेस ने खुद इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।
देवोलीना ने ट्रोल्स को दिया जवाब
देवोलीना ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए एक इंटरव्यू में कहा- मुझे किसी को सफाई देने की जरूरत नहीं है, बहुत सारे लोगों को लगता है मैं प्रेग्नेंट हूं और इस वजह से मैंने जल्दबाजी में शादी की है।
देवोलीना ने कहा- मैं हैरान हूं और मुझे ऐसे लोगों के लिए दुख होता है। ऐसे लोग दूसरे को परेशान करने का मौका नहीं छोड़ता, ये लोग दूसरे को खुश नहीं देख सकते हैं। देबोलीना ने कहा कि पहले तो गुस्सा आता था फिर मुझे हंसी आने लगी, क्यों किसी की जिंदगी में झांकने की इतना जरूरत है?
देवोलीना ने कहा कि वो अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी हैं। देबोलीना ने कहा कि वो 2023 में सभी के अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाल जीवन की दुआ करती हूं। देबोलीना ने कहा कि साल 2022 में वो खराब स्वास्थ्य के चलते काम नहीं कर पाईं, लेकिन अब वो फिट हैं और फिर से काम शुरू करेंगी।
साथ निभाना साथिया में निभाई थी गोपी की भूमिका
देवोलीना ने स्टार प्लस के टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी अहम मोदी का रोल प्ले किया था। वहीं साल 2021 में देवो ने बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की थी।