साउथ फिल्म सुपरस्टार एक्टर महेश बाबू रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस तेलुगु’ में अपनी बेटी सितारा घट्टामनेनी के साथ नजर आए। इस दौरान उनकी बेटी सितारा ने अपनी डांसिंग स्किल्स दिखाई। इस दौरान महेश बाबू अपने चेहरे पर मुस्कान लिए बेटी को देख खुश होते नजर आए। उनकी बेटी भी अपने पिता और मां नम्रता शिरोडकर की तरह ही काफी टैलेंटेड हैं।
‘डांस इंडिया डांस तेलुगु’ का ये एपिसोड जी तेलुगु पर रविवार को रात 9 बजे प्रसारित होगा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें महेश बाबू अपनी बेटी के साथ हाथों में हाथ लिए रेड कार्पेट पर चलते दिखे। इसके बाद उन्होंने फैंस से मुलाकात की और फिर सितारा ने अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ डांस किया। महेश वहां खड़े अपनी बेटी को देख खुश होते नजर आए और उन्होंने कहा, डांस एक उत्सव की तरह है। महेशा बाबू की बेटी ने कलरफुर ग्लिटरी ड्रेस पहनी है और वो बेहद प्यारी लग रही हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो महेश बाबू ने ‘डांस इंडिया डांस तेलुगु’पर जाने के लिए 9 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। इसके अलावा वो जल्द ही नई फिल्म में नजर आएंगे। एक्टर ने डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग की तैयारी शुरू कर दी है। 12 साल के बाद महेश बाबू त्रिविक्रम के साथ दोबारा पिल्म करने जा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने श्रीनिवास के साथ साल 2005 में ‘अथाडु’ और साल 2010 में फिल्म ‘खलेजा’ जैसी हिट फिल्में की हैं।
निर्देशक एसएस राजामौली के साथ महेश बाबू बहुप्रतीक्षित फिल्म पर भी काम कर रहे हैं। राजामौली फिलहाल फिल्म के प्री-प्रोडक्शन में व्यस्त हैं और वो अगले साल के अंत में इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।
बता दें कि महेश बाबू ने साल 2005 में बॉलीवुड एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर से शादी की है। बताया जाता है कि महेश बाबू नम्रता को पहली मुलाकात में ही दिल हार गए थे, जो उनकी उम्र में चार साल बड़ी हैं। दोनों की मुलाकाल साल 2000 में ‘वामसी’ के दौरान हुई थी। शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे थे और फिल्म पूरी होने तक दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबर आने लगी।