मशहूर कंटेंट क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल का निधन हो गया है और उनके निधन की खबर उनके परिवार ने उन्हीं के इंस्टाग्राम पर शेयर की है। हालांकि उन्होंने उनके निधन का कारण नहीं बताया गया था। अब मीशा की दोस्त ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिससे पता चल रहा है कि उनकी मौत आत्महत्या करने के कारण हुई है।

मीशा की दोस्त मीनाक्षी ने अपनी स्टोरी में मीशा के निधन की खबर के साथ लिखा, “कल से मेरे बार मैसेजेज की बाड़ आ गई है, सब पूछ रहे हैं कि क्या हो हुआ है। वो अब हमारे साथ नहीं है और जिस तरह वो हमें छोड़कर गई है उसने हमें हिलाकर रख दिया है। हम में से किसी ने नोटिस नहीं किया कि उसने 4 अप्रैल से कुछ पोस्ट नहीं किया था और वो इंसान जो सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहता है। इस बात से बहुत कुछ पता चलता है।”

मीनाक्षी ने आगे लिखा, सुबह से मेरे पास उसके लिए इतने मैसेज आ रहे हैं, लोग इतना प्यार दिखा रहे है। काश वो ये सब देख पाती। उसे ये समझ नहीं आया जितनी उसने सोची उसकी जिंदगी उससे कई ज्यादा बड़ी थी। पता नहीं किस लिए उसने ऐसा महसूस किया। तुम्हें याद कर रहे हैं, तुम्हें प्यार करते हैं। उम्मीद है तुम्हें शांति मिली हो।”

बता दें कि मीशा के निधन की खबर देते हुए उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा गया, “हम बहुत भारी मन से मीशा अग्रवाल के निधन की दुखद खबर शेयर कर रहे हैं। आप सभी ने उन्हें और उनके काम को जो प्यार और समर्थन दिया, उसके लिए आप सभी का धन्यवाद। हम अभी भी इस अपार क्षति से उबरने की कोशिश कर रहे हैं। कृपया उन्हें अपने विचारों में रखें और उनकी आत्मा को अपने दिलों में संजोए रखें।” मीशा के निधन से जुड़ी खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…