‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में आसिम रियाज का सफर कुछ ही दिनों में खत्म हो गया। शो की शुरुआत में ही आसिम का शालीन भनोट और अभिषेक कुमार के साथ गंदा झगड़ा हुआ। इतना ही नहीं रोहित शेट्टी के साथ भी आसिम की बुरी फाइट हुई और रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया और रियाज अब भारत लौट चुके हैं। आते ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जिसे लोग रोहित शेट्टी के साथ जोड़कर देख रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर आसिम ने अपनी एंग्री लुक में एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “हर किसी को आप पर गर्व नहीं है। वे बस इस बात से हैरान हैं कि तुम बार-बार बकवास करते रहते हो।”  आसिम के फैंस उन्हें फुल सपोर्ट कर रहे हैं और रोहित शेट्टी को जमकर फटकार लगा रहे हैं। वहीं कुछ लोग आसिम के एटिट्यूड को गलत बता रहे हैं। हालांकि अब तक ये कंफर्म नहीं हुआ है कि क्या वाकई में आसिम शो से बाहर किए गए हैं।

ये कंटेस्टेंट भी झेल चुके हैं रोहित का गुस्सा

आसिम रियाज से पहले शो के अलग-अलग सीजन के कंटेस्टेंट को रोहित के गुस्से का शिकार होना पड़ा था। हालांकि किसी ने भी रोहित के साथ बहस करना सही नहीं समझा। शिविन नारंग ने भी शो का रूल तोड़ा था और रोहित ने उन्हें बुरी तरह फटकार लगाई थी। इसके साथ ही नायरा बनर्जी ने एक स्टंट के दौरान रोहित के साथ बहस की थी, जिसके बाद रोहित ने उन्हें लताड़ लगाई थी।

शिव ठाकरे ने कुछ गलत भाषा का इस्तेमाल किया था, जिसके कारण उन्हें भी रोहित शेट्टी के गुस्से का शिकार होना पड़ा था। प्रतीक सहजपाल, अर्चना गौतम समेत कई अन्य एक्स कंटेस्टेंट रोहित का गुस्सा झेल चुके हैं।