आशीष विद्यार्थी ने कुछ महीने पहले ही दूसरी शादी की है। आशीष और उनकी पहली पत्नी राजोशी विद्यार्थी उर्फ पीलू 22 सालों तक शादी में रहने के बाद एक दूसरे से अलग हो चुके थे, लेकिन इसकी जानकारी किसी को नहीं थी। दोनों का एक बेटा है जो विदेश में पढ़ाई कर रहा है। पीलू इन दिनों अपनी फिल्म ‘अकेली’ को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि आशीष से तलाक लेने पर राजोशी को एलिमनी के रूप में मोटी रकम मिली है।
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में राजोशी ने अपने पूर्व पति की दूसरी शादी के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि एक इंटरव्यू वायरल हो गया था। जिसे लेकर बहस छिड़ गई थी। कुछ लोग अच्छी बातें कर रहे थे, लेकिन कई इस खबर से निराश थे और नेगिटिविटी फैला कह रहे थे। लोगों ने कहा कि राजोशी ने एलिमनी में मोटी रकम ली है। इससे वह काफी दुखी हुईं। राजोशी ने कहा कि तालाक लेना इतना आसान नहीं होता है। लेकिन वह इस बारे में नहीं सोचती हैं।
अपनी पहली फिल्म के बारे में बात करते हुए राजोशी ने कहा कि ये कहानी एक मां की है जो अपनी बेटी के लिए लड़ रही है। उन्होंने कहा कि वह झूठे इमोशन नहीं दिखा सकतीं। उन्होंने फिल्म में रील लाइफ के अंदर अपनी रियल लाइफ को कनेक्ट कर लिया था। ये उनकी पहली फिल्म है और इसे लेकर वह काफी एक्साइटेड हैं।
आपको बता दें कि आशीष विद्यार्थी ने असम की रहने वालीं रुपाली बरुआ से शादी कर फैंस को हैरान कर दिया था। तमाम लोगों ने उन्हें बधाई दी थी, लेकिन ज्यादातर लोगों ने उनपर गुस्सा जाहिर किया था। लोगों का कहना था कि इस उम्र में उन्हें शादी करना शोभा नहीं देता। उन्हें 60 साल का कहकर ट्रोल किया जा रहा था। इसके साथ ही कई लोगों ने कहा कि पहली पत्नी को धोखा देकर उन्होंने दूसरी शादी की है।
इसपर आशीष विद्यार्थी ने एक वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि वह और उनकी पत्नी राजोशी काफी पहले ही आपसी सहमति से अलग हो चुके हैं। दोनों ने बहुत खुशहाली भरा जीवन साथ में जिया, लेकिन अब दोनों के आगे का सफर अलग है। इसके साथ ही राजोशी ने भी आशीष की दूसरी शादी पर कहा था कि उन्हें इससे कोई आपत्ति नहीं है, आशीष के साथ जितना भी समय उन्होंने बिताया है, वह काफी खूबसूरत है।