अपकमिंग थ्रिलर फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ का ट्रेलर लॉन्च इवेंट इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है। फिल्म के ट्रेलर के कारण नहीं बल्कि अनुपम खेर और महेश भट्ट के कारण ये इवेंट सुर्खियों में है। दरअसल इस दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो में महेश भट्ट, अनुपम खेर और फिल्म की टीम के साथ स्टेज पर पोज दे रहे हैं और अचानक अनुपम खेर, महेश भट्ट से कहते हैं कि उन्हें जाना चाहिए और ये सुनकर वो स्टेज से नीचे उतर जाते हैं।
बता दें कि ‘तुमको मेरी कसम’ के ट्रेलर लॉन्च में फिल्म की पूरी कास्ट मौजूद थी। अनुपम खेर जिन्होंने फिल्म में अहम रोल निभाया है, उनके साथ अदा शर्मा और इश्वक सिंह, महेश भट्ट स्टेज पर थे। इस दौरान अनुपम खेर को कहते हुए सुना गया, “आपको अब जाना चाहिए।” ये बात सुनकर महेश भट्ट स्टेज से उतर गए और जब मीडिया ने उनसे पूछा कि वो क्यों जा रहे हैं? इस पर महेश भट्ट ने कहा कि उन्हें जाने के लिए बोला गया है।
वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग मिक्स रिएक्शन दे रहे हैं। मगर ज्यादातर लोग अनुपम खेर की आलोचना कर रहे हैं कि उन्हें महेश भट्ट से इस तरह नहीं बोलना चाहिए था। वहीं कुछ का कहना है कि महेश भट्ट की तबीयत ठीक नहीं लग रही है, शायद इसलिए अनुपम खेर ने उनकी सेहत को देखते हुए उन्हें जाने के लिए कहा होगा। हालांकि महेश भट्ट के रिएक्शन को देखकर साफ पता चल रहा है कि वो अनुपम खेर की बात से नाराज हुए और वहां से चले गए।
भले ही अनुपम खेर औ
र महेश भट्ट का ये वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, लेकिन अनुपम खेर की जिंदगी बदलने वाले भी महेश भट्ट ही हैं। उनकी फिल्म ‘सारांश’ से ही खेर की किस्मत बदली थी। मगर इस फिल्म के दौरान भी कुछ ऐसा हुआ था, अनुपम खेर का रोल पहले संजीव कुमार को दे दिया गया था। फिर गुस्से में अनुपम खेर गए और महेश भट्ट पर भड़क गए।
उन्होंने कहा था, “रुक जाइए भट्ट साहब, क्या आप नीचे खड़ी वो कैब देख रहे हैं, उसमें मेरा सामान है, मैं जा रहा हूं लेकिन जाने से पहले मैं आपको बताना चाहता हूं कि आप इस पृथ्वी पर सबसे बड़े फ्रॉड हैं। आप सच्चाई पर फिल्म बना रहे हैं और आपके खुद के अंदर सच्चाई नहीं है। मैं आपको श्राप देता हूं।” इसके बाद महेश भट्ट ने राजश्री प्रोडक्शन के लोगों को फोन कर बताया कि वो अनुपम खेर के साथ काम करेंगे।
फिल्म का डायरेक्शन विक्रम भट्ट ने किया है, जो डॉ. अजय मुर्डिया के जीवन से प्रेरित है और आईवीएफ ट्रीटमेंट और कोर्ट रूम ड्रामा पर आधारित है। ये फिल्म 21 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।