Mission Mangal Actress Vidya Balan: अक्षय कुमार की ‘मिशन मंगल’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। फिल्म में अक्षय के अलावा विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, नित्या मेनन और कीर्ति कुल्हारी भी लीड भूमिका में हैं। आमतौर वुमेन लीड फिल्म को लेकर लोग अभिनेत्रियों के बीच होने वाली कैट फाइट का अंदाजा लगाते हैं। हालांकि कई बार कैटफाइट की खबरें सच होती हैं तो कई मौकों पर अभिनेत्रियों को-एक्ट्रेस संग झगड़े की खबरों का खंडन कर देती हैं। ‘मिशन मंगल’ में भी पांच लीड एक्ट्रेसेज थीं। ऐसे में एक ताजा इंटरव्यू में विद्या बालन से अभिनेत्रियों के बीच कैटफाइट को लेकर सवाल पूछा गया।
मिड डे से बातचीत में विद्या ने अब अभिनेत्रियों के बीच होने वाली कैट फाइट को पुराना चलन बताया है। विद्या से सवाल पूछा गया कि क्या कभी सेट पर उनके और को-एक्ट्रेसेज के बीच कैटफाइट हुई? जवाब में विद्या ने कहा, ”यह अब चलन से बाहर हो गया है। लोगों को लगता है कि यदि फीमेल एक्टर्स एक साथ काम करती हैं तो उनके बीच तनाव या खींचातनी होती है। हालांकि मेरे अनुभव से यह बकवास है। मैंने फिल्म बेगम जान की, जिसमें फीमेल एक्ट्रेसेज थीं। हालांकि हमारे बीच कभी भी कैटफाइट नहीं हुई। यहां पर हमारे बीच ज्यादा विश्वास था क्योंकि तापसी, नित्या, सोनाक्षी, कीर्ती सभी अपने अधिकार में थे।”
[bc_video video_id=”6072223725001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
विद्या ने आगे कहा, ”हमने एक साथ काम करने के अनुभव को मजेदार बनाने का फैसला लिया था। हद तो तब हो गई जब हम लड़कियों ने भारत में रोड ट्रिप का प्लान बनाया। कैट फाइट की खबरें पास्ट में सच होती थी, लेकिन अब महिलाएं एक-दूसरे के साथ खड़ी हैं।” एक्ट्रेस ने आगे कहा, ”अक्सर मुझसे इंटरव्यू के दौरान कैट फाइट को लेकर सवाल पूछा जाता है कि आप वुमेन को-स्टार के साथ काम कर रही हैं? क्या कोई कैटफाइट हुई? लेकिन जब दो मेल स्टार साथ में काम करते हैं तो उसे ब्रोमान्स (bromance) बताया जाता है।”
बता दें कि ‘मिशन मंगल’ ने 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म रिलीज के पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ रही है। फिल्म ने तीन दिनों में कुल 70 करोड़ रुपए से ज्यादा बिजनेस कर लिया है। ‘मिशन मंगल’ अक्षय के अबतक के करियर की बेस्ट ओपनर साबित हुई है। फिल्म ने पहले 29 करोड़ 16 लाख रुपए का बिजनेस किया था।

