19 अक्टूबर 1956 को पंजाब में जन्मे सनी देओल अपनी एक्टिंग के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रह चुके हैं। एक समय ऐसी चर्चा थी कि सनी देओल ने अपनी सौतेली मां हेमा मालिनी पर चाकू से वार किया था। उस वक्त की बात है जब धर्मेंद्र अभिनेत्री हेमा मालिनी के संग शादी के बंधन में बंधे थे। हालांकि बाद में सनी की मां प्रकाश कौर ने अपने पहले और आखिरी इंटरव्यू में बेटे पर लगे आरोप पर सफाई दी थी।

एक इंटरव्यू में जब प्रकाश कौर से सवाल किया गया था क्या सच में सनी ने हेमा मालिनी पर चाकू से हमला किया था। सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यह बात सही नहीं है। कौर ने कहा था, ”हर बच्चा चाहता है कि उसके पापा उसकी मां को ही सबसे ज्यादा प्यार करें। इसका अर्थ यह बिल्कुल भी नहीं है कि वह दूसरी महिला को मार देगा, जो उसके पापा से प्यार करती है।” सनी की मां ने आगे कहा था, ”मैं ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं हूं, लेकिन अपने बच्चों की नजर में मैं सबसे खूबसूरत महिला हूं। मैंने अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दिए हैं। यह मेरा दावा है कि वह किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचा सकते।”

सनी देओल।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रकाश कौर के लिए उनका पहला इंटरव्यू इतना आसान नहीं था। प्रकाश न तो फोन पर किसी से बात करती थीं और न घर पर किसी से मिलती थीं। ऐसे में रिपोर्टर प्रकाश कौर से बात करने के लिए घर के चक्कर लगाया करते थे। लेकिन प्रकाश कौर उन्हें किसी न किसी बहाने लौटा दिया जाता था। कभी कहा जाता था कि प्रकाश अभी घर पर नहीं हैं तो कभी स्पीलिंग टाइम की बात कही जाती थी। हालांकि एक दिन रिपोर्टर की मुलाकात प्रकाश कौर से हो गई थी।

Manikarnika-The Queen of Jhansi: जब कंगना से पूछा- क्या आप खुद में और रानी लक्ष्मीबाई में कुछ समानताएं पाती हैं, मिला जवाब

https://www.jansatta.com/entertainment/