एक्ट्रेस दीया मिर्जा शुक्रवार को बेटी समायरा रेखी के साथ मुंबई में नजर आईं। पैपराज़ी दीया का वेट कर रहे थे और तस्वीरें लेने लगे। उनके साथ उनकी सौतेली बेटी समायरा रेखी भी थी, वो फोटोग्राफर्स को देखकर फेस छिपाने लगी।

एक्ट्रेस ने पैपराज़ी को बताया कि उनकी बेटी को तस्वीरें क्लिक कराना नहीं पसंद है। एक्ट्रेस ने कहा: ”उसे डराओ मत, उसे तस्वीरें क्लिक कराना नहीं पसंद है।”

यहां देखिए वीडियो:

दीया के कहने पर फोटोग्राफर्स मान गए और तस्वीरें लेना बंद कर दिया। दीया की बेटी जब कार में बैठ गई तब उन्होंने दीया की तस्वीरें क्लिक की।

आपको बता दें, समायरा रेखी दीया मिर्जा के पति वैभव रेखी की पहली शादी से हुई बेटी है। दीया और वैभव का अव्यान आजाद रेखी नाम का एक बेटा भी है।

दीया मिर्जा ने अपना एक्टिंग डेब्यू साल 2001 में फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से किया था। इस फिल्म के बाद दीया नेशनल क्रश बन गई थीं। इस फिल्म के दीया के साथ आर माधवन लीड रोल में थे। दोनों की जोड़ी खूब पसंद की गई थी। आज भी इस फिल्म के गाने खूब सुने जाते हैं।