Dia Mirza: हाल में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा के पति साहिल से अलग होने के बाद से ही कई तरह की खबरें चल रही हैं। जिस दिन दीया ने पति से अलग होने का ऐलान किया था उसी दिन कुछ ही घंटों की देरी में राइटर कनिका ढिल्लन की भी पति प्रकाश कोवेलामुडी से अलग होने की खबरें आने लगीं। दोनों की घटनाओं को एक साथ जोड़कर देखे जाने और पति साहिल की कनिका के साथ अफेयर की अफवाहों पर दीया ने करारा जवाब दिया है। एक्ट्रेस ने इसको लेकर कई ट्वीट किए। वहीं कनिका ने भी ऐसी अफवाह पर अपनी भड़ास निकाली है।

दीया ने अपने ट्वीट में लिखा, ये उन खबरों को खारिज करने के लिए है जो मीडिया में मेरे और साहिल के अलगाव को लेकर चल रही हैं। इस तरह की गैर जिम्मेदाराना हरकत को देखकर मुझे दुख हो रहा है।

वहीं दूसरे ट्वीट में लिखा-, इससे भी ज्यादा दुख की बात ये है कि इस सब में हमारी साथी कलाकार के नाम को खराब किया जा रहा है। एक औरत होने के नाते मैं किसी और महिला का नाम झूठे आरोपों के साथ खराब होते नहीं देखूंगी। इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। मेरे और साहिल के अलग होने में किसी तीसरे इंसान का हाथ नहीं है। हमने मीडिया को दया दिखाने और इस मुश्किल घड़ी में हमें समय देने को कहा था। मैं उम्मीद करती हूं कि वो इस बात की इज्जत करेंगे।

वहीं कनिका ने ट्वीट में लिखा, हास्यास्पद, नीच और गैर जिम्मेदाराना! काल्पनिक कहानियां लिखना मेरा काम है! क्या मीडिया थोड़ा जिम्मेदार नहीं हो सकता? अगर दो खबरें साथ में आई हैं तो उसका मतलब ये नहीं है कि वो दोनों जुड़ी हुई हों। मैं दिय-साहिल से अपनी जिंदगी में कभी मिली भी नहीं हूं। कृपया ये बातें छोड़िए और हमें हमारा काम करने दीजिए।

बता दें कि दीया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर अपनी पति साहिल से अलग होने की खबर दी थी। उन्होंने लिखा था, 11 साल साथ जिंदगी बिताने के बाद, हम दोनों ने मिलकर अलग होने का फैसला लिया है।