Dia Mirza-Sahil Sangha: ‘काफीर’ वेब सीरीज एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट से सभी को चौंका दिया। पति साहिल सांघा से अलग होने की बात जगजाहिर करने के बाद फैंस दीया से पूछ रहे हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा फैसला क्यों लिया। ऐसे में अब खबरें आ रही हैं कि एक नामी बॉलीवुड सेलिब्रिटी और राइटर की वजह से इस कपल के रिश्ते में दरार आई है। दरअसल, जब दीया मिर्जा ने अपने रिश्ते को लेकर सबके सामने ये बात सोशल मीडिया के जरिए रखी। उसी वक्त एक अन्य सेलिब्रिटी कपल ने भी अपनी शादी टूटने का ऐलान किया।

फिल्म जजमेंटल है क्या की राइटर कनिका ढिल्लन भी अपने पति प्रकाश कोवेलामुडी से अलग होने का फैसला ले चुकी हैं। एक ही दिन में दो सेलेब कपल की शादी टूटने की खबर चौंका देने वाली है।

ऐसे में अब खबरें आ रही हैं कि दीया और साहिल की शादी के टूटने के पीछे का कारण कनिका ढिल्लन हैं।  स्पॉटब्वॉय की खबर के मुताबिक, दीया मिर्जा को साहिल संघा और कनिका ढिल्लन के अफेयर केबारे में खबर हो गई थी, इस बात से नाराज होकर दीया मिर्जा ने साहिल से सेपरेट होने का फैसला ले लिया।

बताते चलें, दीया मिर्जा ने अपने पोस्ट में यह ऐलान किया था कि वह अपनी 11 साल की शादी को खत्म कर रही हैं। उन्होंने लिखा- ’11 साल तक साथ रहे और अब हम आपसी सहमती से अलग हो रहे हैं। एक दूसरे से जिंदगी में आगे भी प्यार और सम्मान के साथ मिलेंगे। बीते हुए ये पल हमारे लिए बहुत खास थे हैं और रहेंगे। इस घड़ी में आपने हमारा साथ दिया हम शुक्रगुजार हैं।’

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)