बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्ज़ा को पहलगाम में हुए अटैक के बाद जमकर ट्रोल किया जा रहा है। वजह यह है कि उन्होंने कुछ समय पहले पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और उनकी फिल्म अबीर गुलाल के सपोर्ट में कमेंट किया था, और अब उनके इस पुराने इंटरव्यू को वायरल किया जा रहा है। इस पर दीया ने अब अपनी चुप्पी तोड़ी है।
फवाद खान की बॉलीवुड में वापसी से उनके भारतीय फैंस उत्साहित थे। वाणी कपूर और फवाद खान की यह फिल्म जल्द रिलीज़ होने वाली थी, और दीया मिर्जा ने उनका बॉलीवुड में वेलकम किया था। अब दीया मिर्जा सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। हालांकि दीया ने साफ कर दिया है कि उन्होंने यह बयान 10 अप्रैल को एक इंटरव्यू में दिया था, जो इस घटना से काफी पहले का है।
दीया मिर्जा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सख्त लहजे में पोस्ट करते हुए लिखा है, “मीडिया के सदस्यों से निवेदन है- कृपया फैक्ट्स को तोड़-मरोड़कर पेश करना बंद करें। मैंने 10 अप्रैल को अपने एक फिल्म इंटरव्यू में यह बयान दिया था। यह बयान इस भयानक हमले से काफी पहले का है। अब इसे संदर्भ से हटाकर प्रसारित करना गलत और अपमानजनक है।”
यह बयान News18 को दिए गए एक इंटरव्यू का हिस्सा था, जिसमें दीया ने कहा था कि कला को नफरत से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने कहा था, “कला को नफरत से नहीं जोड़ना चाहिए। यह एक राजनीतिक सवाल है, लेकिन मैंने हमेशा माना है कि कला संवाद का माध्यम होती है, विभाजन का नहीं। हमें कला और खेल को कभी भी नफरत से जोड़ने की इजाजत नहीं देनी चाहिए। अच्छा है कि फवाद फिर से फिल्मों में आ रहे हैं। उम्मीद है कि इससे और भी ऐसे सहयोग के रास्ते खुलेंगे।”
‘मुस्लिम होने पर शर्म आ रही’, पहलगाम हमले पर बोले सलीम मर्चेंट, कहा- इस्लाम ये नहीं सिखाता
FWICE ने पहलगाम हमले के बाद बयान जारी किया और कहा है: “हम पाकिस्तानी कलाकारों, गायकों और तकनीशियनों के साथ पूर्ण असहयोग की नीति अपनाएंगे। हम अबीर गुलाल की रिलीज़ को भारत में रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएंगे।”
इस बीच फवाद खान ने भी इस हमले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा: “पहलगाम में हुए जघन्य हमले की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ। हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। हम प्रार्थना करते हैं कि उन्हें इस कठिन समय में शक्ति और शांति मिले।”
शालिनी पासी खाती हैं सिर्फ कच्चा खाना, दाल-चावल को नहीं लगातीं हाथ
यहां क्लिक करके आप फवाद खान के अलावा अन्य पाकिस्तानी सेलेब्स के रिएक्शन पढ़ सकते हैं जो उन्होंने पहलगाम हमले को लेकर दिए हैं।